हर महिला चाहती हैं उसके चेहरे का ग्लो कभी कम न हो और उसका चेहरा चांद की तरह चमकता रहे। चेहरे का ग्लो बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन, इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद स्किन का ग्लो कम हो जाता है। वहीं कई बार तो ऐसा भी होता है जब उम्र से पहले ही बूढी नजर आने लगती हैं। वहीं चेहरे का ग्लो बना रहे इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को अगर आप हफ्ते में दो दिन फॉलो करती हैं तो चेहरे पर चाँद का निखार आ सकता है।
भाप (स्टीम) लें
चांद-सा निखार पाने के लिए हफ्ते में दो दिन चेहरे पर भाप लें। भाप लेने से चेहरे के पोर्स साफ होते हैं साथ ही त्वचा की गंदगी भी साफ हो जाती है। इसी के साथ चेहरे पर ग्लो भी आता है। चेहरे पर भाप 5 से 10 मिनट तक लें और ये काम आप हफ्ते में दो दिन करें।
इसे भी पढ़ें-पार्टी या किसी फंक्शन में जाने के दौरान चाहती हैं इंस्टेंट ग्लो, तो ट्राई करें ये नेचुरल फेस मास्क
चेहरे की दूध से साफ
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए चेहरे को अच्छी तरह साफ करना जरुरी हैं। चेहरे को साफ करने के लिए आप हफ्ते में दो दिन दूध से चेहरे को साफ करें। दूध में कई सारे गुण होते हैं और ये सभी चेहरे के लिए फायदेमंद है साथ ही ये गुण चेहरे पर ग्लो लाने का काम भी करते हैं। दूध को कॉटन की मदद से चेहरे को अच्छी से साफ कर लें और ये काम भी आप हफ्ते में दो दिन करें।
त्वचा की करें तेल से मसाज
चेहरे पर ग्लो आए इसके लिए आप हफ्ते में दो दिन चेहरे की नारियल तेल की मदद से मसाज करें। मसाज करने से जहां चेहरे का कालापन साफ होगा तो वहीं चेहरे पर ग्लो भी आएगा साथ स्किन से जुड़ी समस्या भी कम होगी।
फेस मास्क का करें इस्तेमाल
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप हफ्ते में दो दिन चेहरे पर फेस मास्क अप्लाई करें। फेस मास्क आप नेचुरल चीजों से बनाएं और इसके लिए आप एक्सपर्ट मदद लें साथ ही पैच टेस्ट भी जरुर करें। फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आएगा तो वहीं स्किन से जुड़ी समस्या भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें-गुलाब जैसा खिलेगा चेहरा बस ये DIY फेस मास्क करें ट्राई
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करना बिल्कुल न भूलें। हम ऐसे ही एक्सपर्ट रिलेटेड आर्टिकल्स आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी पर लाते रहेंगे।
Image credit-freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों