चमकदार त्‍वचा और गुलाबी गालों के लिए घर पर इस तरह करें फेशियल

आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं और चेहरे पर गुलाबी निखार के साथ चमक भी पा सकती हैं। फेशियल की विधि जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 

quick facial at home pic

त्‍वचा को चमकदार बनाने के हजार तरीके हैं, मगर हम हमेशा आसान और कम खर्च वाले तरीके ही तलाशते हैं। अगर आप घरेलू नुस्खों को अपनाकर चेहरे पर शाइन लाना चाहती हैं, तो आपको एक बार घर पर ही चुकंदर की मदद से फेशियल जरूर करना चाहिए।

आज हम आपको मात्र 3 आसान स्‍टेप्‍स में घर पर ही चुकंदर से फेशियल करने का तरीका बताएंगे, इससे आपका चेहरा चमक भी उठेगा और चेहरे पर गुलाबी निखार भी आ जाएगा। सबसे अच्‍छी बात है कि आप घर पर खुद से यह फेशियल कर सकती हैं और इसमें आपको मात्र 20 से 25 मिनट का समय लगता है। तो चलिए जानते हैं फेशियल करने का आसान तरीका।

whitening facial at home

स्‍टेप-1 फेशियल टोनर

सामग्री

  • 1 कप चुकंदर का रस
  • 1 कप गुलाब जल
  • 1 विटामिन-ई ऑयल
  • 1 स्‍प्रे बॉटल

विधि

  • सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • इसके बाद आप चुकंदर के रस में गुलाब जल को मिक्स करें।
  • फिर आप विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके इस मिश्रण में डालें।
  • फिर इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डाल लें और चेहरे पर टोनर की तरह इस्तेमाल करें।

फायदा- चुकंदर में विटामिन-ए, बी और सी तीनों ही पाए जाते हैं। त्‍वचा के लिए तीनों ही विटामिंस महत्‍वपूर्ण हैं। इस होममेड फेशियल टोनर का त्‍वचा पर एंटी एजिंग प्रभाव पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें- अनार से इस तरह करेंगी फेशियल, दमक उठेगा आपका चेहरा

स्‍टेप-2 फेशियल स्क्रब

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चुकंदर का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच दूध

विधि

  • चुकंदर को कद्दूकस कर लें और फिर उसे सुखाकर पाउडर बना लें।
  • फिर दूध में इस पाउडर को मिक्स करें और इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करें।
  • 2 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

फायदे- दूध एक प्राकृतिक एक्‍सफोलिएट होता है और चुकंदर का पाउडर भी त्‍वचा को स्क्रब करने के लिए अच्छा विकल्प होता है। इससे त्‍वचा पर चिपकी डेड स्किन रिमूव हो जाती है और त्‍वचा क्लीन एंड क्‍लीयर नजर आने लगती है।

pink cheeks naturally

स्‍टेप-3 फेशियल फेसपैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चुकंदर पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में चुकंदर पाउडर, बेसन, शहद, एलोवेरा जेल और गुलाब जल आदि डालें और मिक्स करके इससे फेस पैक तैयार कर लें।
  • अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरे को वॉश कर लें।
  • चेहरे को वॉश करने के बाद आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्‍चराइजर लगाएं और चेहरे की लाइट मसाज करें।
  • फायदे- इस फेस पैक से त्‍वचा में कसाव के साथ-साथ एक अनोखा ग्लो आता है, जो आपके चेहरे को यूथफुल दिखाता है।

नोट- ऊपर बताए गए फेशियल के स्‍टेप्‍स को अपनाने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP