मानसून में फेस वॉश करते हुए फॉलो करें ये टिप्स, खिली-खिली रहेगी आपकी स्किन

मानसून में फेस में चिपचिपेपन की शिकायत होती है। ऐसे में स्किन की केयर करने और उसमें फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए आपको फेस वॉश करते हुए कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

 

face wash is for rainy season

मानसून आते ही हम सभी का मन खिल जाता है। बारिश की बूंदे ना सिर्फ गर्मी से राहत दिलाती हैं, बल्कि अंदर से भी एक अलग ही खुशी का अहसास करवाती हैं। हम सभी बारिश के दिनों को एन्जॉय करना और उस वक्त डांस करना काफी पसंद करते हैं। लेकिन एक सच यह भी है कि बारिश आपकी स्किन के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। इस मौसम में स्किन को अधिक देखभाल की जरूरत होती है।

बहुत अधिक ह्यूमिडिटी और मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण अक्सर स्किन को परेशानी हो सकती है। इस दौरान स्किन पसीने और अत्यधिक तेल के लिए एक चुंबक की तरह काम करती है। बारिश के दिनों में स्किन पर अक्सर मुहांसे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हो जाते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि इस मौसम में अपनी चिपचिपी स्किन को फ्रेश फील करवाने के लिए हम सभी बार-बार फेस वॉश करना पसंद करते हैं, जबकि ऐसा करने से आपकी स्किन को और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मानसून में फेस वॉश करने से जुड़े कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

How can I protect my face from rain, skin care in monsoon

सही हो फेस वॉश

जब आप मानसून में अपनी स्किन को क्लीन रखना चाहते हैं तो ऐसे में सबसे पहला और जरूरी स्टेप होता है कि आप सही फेस वॉश चुनें। फेस वॉश आपकी स्किन के अनुसार होना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जेल बेस्ड या फोमिंग फेस वॉश चुन सकते हैं। वहीं, रूखी स्किन के लिए हाइड्रेटिंग और क्रीमी फेस वॉश का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए लाइट और नॉन-कॉमेडोजेनिक फ़ॉर्मूले को चुना जा सकता है।

ना करें ओवर वॉशिंग

अमूमन यह देखने में आता है कि मानसून में हम अपनी स्किन के चिपचिपेन को दूर करने के लिए उसे बार-बार क्लीन करने लग जाते हैं, लेकिन वास्तव में आपको ओवरवॉशिंग से बचना चाहिए। यह सच है कि आपको हर दिन अपने फेस को वॉश करना चाहिए। लेकिन दिन में दो बार से अधिक चेहरा ना धोएं। चेहरे को बार-बार वॉश करने से उसका प्राकृतिक तेल निकल सकता है, जिससे स्किन में रूखापन और जलन हो सकती है। जब तक आपको बहुत ज़्यादा पसीना न आ रहा हो या आप प्रदूषकों के संपर्क में न आए हों, तब तक स्किन को दिन में केवल दो बार ही साफ करें।

इसे भी पढ़ें: Monsoon Skin Care: मानसून में बनी रहेगी चेहरे की सुंदरता अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो

How can protect my face from rain, skin care in monsoon

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन मानसून में फेस क्लीनिंग करते हुए आपके बेहद काम आ सकता है। जब भी आप मानसून में अपने चेहरे को साफ करें तो हमेशा चेहरा गुनगुने पानी से धोएं। गर्म पानी आपके चेहरे के नेचुरल ऑयल को हटा सकता है, जबकि ठंडा पानी सभी तरह की गंदगी और मैल को उतना बेहतर तरीके से हटाता नहीं है। इसलिए, हमेशा पहले अपने चेहरे को गीला करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। फिर फेस वॉश लगाकर लगभग 30-60 सेकंड के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अंत में,गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोकर अपने चेहरे को एक साफ तौलिये से थपथपाएं।

इसे भी पढ़ें: बरसात में स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, त्वचा का नूर नहीं होगा कम

चेहरे को जोर से रगड़ें नहीं

जब आप मानसून में अपनी स्किन को क्लीन करते हैं, तो उस दौरान चेहरे को जोर-जोर से रगड़ते हैं, जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें और फिर पानी की मदद से क्लीन करें। आप अपना चेहरा धोने के बाद इसे एक साफ तौलिये से धीरे से थपथपाकर सुखाएं। स्किन को रगड़ने से त्वचा में जलन हो सकती है और रेडनेस व सूजन हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP