एक्ने की समस्या को कम करेगा यह फेश वॉश जेल, पढ़ें रिव्यू

एक्ने की समस्या को कम करने के लिए इस बार ट्राई करें Ayouth Veda का एक्ने एनिमी फेश वॉश जेल। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-08-30, 17:32 IST
face wash gel for acne problem

एक्ने की समस्या तब होती है, जब पोर्स में गंदगी जम जाती है। इसके अलावा एक्ने का एक कारण ऑयली स्किन भी है। महिलाएं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। मार्केट में एक्ने की समस्या को कम करने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी मौजूद हैं।

इस समस्या से निजात पाने के लिए मैनें कई फेश वॉश का इस्तेमाल किया, लेकिन कुछ खास असर नहीं हुआ। लेकिन एक दिन मैनें ऑनलाइन Ayouth Veda का यह एक्ने एनिमी फेश वॉश जेल देखा। इसके इस्तेमाल से मेरे चेहरे पर मौजूद मुहांसे कम होने लगे। क्या आपका भी चेहरा मुहांसों से भरा हुआ है? तो आपको मेरा यह प्रोडक्‍ट रिव्‍यू पढ़ना चाहिए।

दावा

ayouth veda face wash gel review

  • Ayouth Veda के इस फेश वॉश का दावा है कि इसके इस्तेमाल से 3 हफ्ते में एक्ने की समस्या खत्म हो जाएगी।
  • यह फेश वॉश त्वचा को डीप क्लींज करता है।
  • इस प्रोडक्ट में हार्श केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है।
  • यह फेश वॉश अल्फा-क्योर कॉम्प्लेक्स और हर्ब्स का कॉम्बिनेशन है।
  • यह एक्ने एनिमी फेश वॉश जेल स्किन को प्यूरीफाई करता है और तरोताजा रखता है।

पैकेजिंग

यह फेश वॉश जेल आपको ट्यूब में मिलेगा। यह ट्यूब व्हाइट कलर की है, जिस पर गुलाबी के साथ-साथ अन्यों रंगों से लिखा गया है।

टेक्सचर

इस फेश वॉश जेल का कलर कुछ हद तक Peach जैसा है। इसकी खुशबू भी काफी अच्छी है।

कीमत

Ayouth Veda के इस फेश वॉश जेल की कीमत 150 रुपये है। ऑनलाइन यह आपको 135rs तक मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Product Review: एजिंग की समस्या को कम करेगी यह मॉइश्चराइजिंग क्रीम

फायदे

benefits of using face wash gel

  • इस फेश वॉश जेल को लगाने से रेडनेस की समस्या भी कम होती है।
  • अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इस फेश वॉश जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • यह त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करता है। (चेहरा धोने के लिए टिप्स)
  • यह स्किन के मॉइश्चर लेवल को बनाए रखता है।

नुकसान

हालांकि, मेरे हिसाब से आपको इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन इस फेश वॉश जेल का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। (मॉइश्चराइजर क्यों है जरूरी?)

मेरा एक्सपीरियंस ऐसा रहा

मेरी त्वचा पर बहुत मुहांसे हुआ करते थे, जिसके लिए मैनें कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए लेकिन फिर भी कोई खास फायदा नहीं हुआ। मैं पिछले 2 हफ्तों से इस फेश वॉश जेल का इस्तेमाल कर रही हूं और मुझे फर्क साफ नजर आ रहा है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से गीला कर लें।
  • अब उंगलियों पर थोड़ा सा फेश वॉश जेल डालें।
  • उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से त्वचा को मसाज दें।
  • अब अपना चेहरा धो लें।
  • फिर साफ तौलिया से अपना चेहरा पोंछ लें।

रेटिंग 4

Recommended Video

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य प्रोडक्‍ट रिव्‍यू पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP