गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है ये 4 फेस पैक, चेहरा पर आएगा नेचुरल ग्लो

अगर आप गर्मियों में चिपचिपी त्‍वचा से परेशान रहती हैं तो चेहरे पर इस आर्टिकल में दिए फेस पैक को आप भी जरूर ट्राई करें। 

oily skin remedy Main

ऑयली स्किन वाली महिलाओं का चेहरे लंबे समय तक जवां दिखाई देता है। लेकिन ऑयली स्किन वाली त्‍वचा में ब्रेकआउट, मुंहासे, ब्लैकहेड्स, गंदगी को आसानी से पकड़ने और पोर्स के बंद आदि समस्याएं देखने को मिलती हैं। ऑयली स्किन होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोनल उतार-चढ़ाव या यह आपके जीन्‍स में हो सकता है। इसलिए, विभिन्न त्वचा समस्याओं से बचने के लिए अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित करना आवश्यक हो जाता है। लेकिन कैसे?

हालांकि बाजार में ऑयली स्किन के लिए फेस पैक, क्लींजर और फेस वॉश बहुत अधिक मात्रा में मिल जाएंगे। लेकिन आज भी अच्छे पुराने प्राकृतिक घरेलू उपचार ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं और अपनी किचन में उन सभी नेचुरल समाधान को खोजने से बेहतर क्या हो सकता है? इसलिए आज हम आपके लिए आसान फेस पैक लेकर आए हैं, जिन्हें मैं आसानी से उपलब्ध नेचुरल चीजों से आसानी से बना सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी का पैक

multani mitti for oily skin remedy inside

मुल्तानी मिट्टी त्वचा के तेल स्राव को कंट्रोल करने में मदद करता है। साथ ही मुल्तानी मिट्टीअतिरिक्त तेल, गंदगी, चिकनाई को बाहर निकालती है और आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग और स्‍मूथ बनाती है। इसमें मौजूद गाजर का रस आपकी त्वचा को पोषण देने में मदद करता है और इसे हाइड्रेटेड रखता है।

इसे जरूर पढ़ें:ऑयली स्किन को ग्लोइंग बनाने वाले तेल के फायदे जानिए

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी पाउडर- 2 चम्मच
  • गाजर का रस- 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को अच्‍छी तरह से मिलाकर पेस्‍ट बना लें।
  • इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और ठंडे पानी से धो लें, भले ही यह ड्राई न हो।
  • यह फेस पैक मेरा फेवरेट है क्योंकि इसे धोने के तुरंत बाद त्‍वचा फ्रेश दिखाई देती है।

ओट्स का फेस पैक

oats for oily skin remedy inside

आप एप्‍पल साइडर सिरके और ओट्स का फेस पैक बनाकर लगाकर भी ऑयल को कंट्रोल कर सकते हैं। बड़े पोर्स को सिकोड़ने और त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखते हुए अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने की बात आने पर कोई भी ACV की शक्ति से इंकार नहीं किया जा सकता है। ओट्स प्रभावी रूप से डेड स्किन को हटा देता है जिससे बनावट स्‍मूथ और साफ दिखती है।

सामग्री

  • ओट्स का आटा- 1 चम्मच
  • एप्पल साइडर सिरका- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में ओट्स का आटा और एप्‍पल साइडर विनेगर लें।
  • फिर इसे अच्‍छी तरह से मिलाएं और पेस्‍ट को आंखों के हिस्‍से को छोड़कर अपने चेहरे पर लगाएं।
  • धोने से पहले इसे 10-15 मिनट के लिए सूखने दें।
  • ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स को प्रभावी ढंग से हटाने के लिए हल्के स्क्रब की तरह सर्कुलर मोशन में इस्‍तेमाल करें।
  • हफ्ते में एक बार इस ओट्स स्क्रब / फेस पैक का इस्तेमाल करें।
  • इससे आपकी त्‍वचा स्‍मूथ और ग्‍लोइंग हो जाएगी।

चावल का फेस पैक

rice for oily skin inisde

चावल का पाउडर त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखने के लिए जाना जाता है और डेड स्किन सेल्‍स को हटाता है। साथ ही चावल का पाउडर डेड स्किन सेल्‍स को हटाने और चेहरे से अतिरिक्त तेल निकालने में मदद करता है। शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र के रूप में काम करता है और इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों से छुटकारा दिलाते हैं। इसके अलावा शहद उन बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है जो पिंपल पैदा करते हैं और इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को फ्री रेडिकल्‍स से बचाते हैं। ये दो कॉम्बिनेशन आपकी ऑयली त्वचा को फिर से जीवंत करने के लिए अद्भुत तरीके से काम करते हैं।

सामग्री

  • चावल का पाउडर- 2 चम्मच
  • शहद- 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • बाउल में शहद और चावल पाउडर लेकर इसे पेस्ट बनाने के लिए अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे साफ करने से पहले इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • ग्लोइंग स्किन पाने और तेल को कंट्रोल में रखने के लिए इस चावल के फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।

टमाटर का फेस पैक

tomato for oily skin remedy inside

टमाटर का रस अपने एस्ट्रिजेंट गुणों के कारण एक फेमस ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट है जो बड़े छिद्रों को सिकोड़ने में मदद करता है, ऑयल को कम करता है और मुंहासे को रोकता है। बादाम पाउडर डेड स्किन, गंदगी और त्वचा से अशुद्धियों को हटाता है जिससे त्वचा की चमक कम होती है।

इसे जरूर पढ़ें:ऑयली स्किन से है परेशान? तो ये 5 होममेड moisturiser ट्राई करें

सामग्री

  • बादाम का पाउडर- 2 छोटे चम्मच
  • टमाटर का रस- 2 छोटे चम्‍मच

बनाने का तरीका

  • टमाटर का रस और बादाम पाउडर मिलाकर पेस्‍ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
  • वैकल्पिक रूप से, आप लगभग 10 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में अपनी त्वचा पर आधा टमाटर रगड़ सकती हैं या ताजा टमाटर का रस लगा सकती हैं।

ऑयली त्वचा के लिए इन अद्भुत होममेड फेस पैकको आज़माएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करें। हालांकि यह फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं लेकिन इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP