चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाएंगी लंबी पलकें, एक्‍सपर्ट से जानें होम रेमेडीज

पलकों के झड़ते बालों से परेशान हैं, तो एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन नुस्खों को एक बार आजमाकर जरूर देखें। 

how to get longer eyelashes hindi

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आंखों का विशेष योगदान होता है और यदि आंखों की पलकें घनी न हों, तो आंखों की सुंदरता में कमी नजर आना जाहिर सी बात है।

आंखों की पलकों के बाल कई कारणों से कम होने लगते हैं। कुछ महिलाओं को वंशानुगत बीमारी के चलते यह समस्या होती है, तो कई महिलाओं के पलकों के बाल आंखों पर कॉस्मेटिक का अत्यधिक इस्तेमाल करने के कारण झड़ने लगते हैं।

ऐसे में कई महिलाएं परेशान होने लगती हैं और बाजार में आने वाले तरह-तरह के आई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगती हैं। हालांकि, आप यदि घरेलू नुस्‍खे अपनाएंगी तो आपको ज्यादा लाभ भी मिलेगा और अधिक पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

eyelashes growth oil at home

टी-ट्री ऑयल से पलकों की ग्रोथ बढ़ाएं

सामग्री

  • 2 बूंद टी-ट्री ऑयल
  • 1 बूंद गुलाब जल

विधि

टी-ट्री ऑयल और गुलाब जल को मिक्स करें और मस्‍कारा ब्रश की मदद से पलकों पर लगाएं। इसे रातभर पलकों पर लगा हुआ आप छोड़ सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आंखों को मसलें नहीं क्योंकि यह ऑयल अगर आपकी आंखों के अंदर चला जाएगा, तो जलन पैदा कर देगा। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि पहले आपको आंखों पर लगा मेकअप रिमूव करना होगा और फिर आप इस उपाय को अपना सकती हैं। भारती जी कहती हैं, 'टी-ट्री ऑयल बालों के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है, यह बालों के विकास को भी बढ़ाता है।'

इसे जरूर पढ़ें- मस्कारा लगाने के बाद चिपचिपी हो गई हैं पलकें तो ऐसे करें उसे फिक्स

grow eyelashes fast

विटामिन-ई ऑयल से पलकों की ग्रोथ बढ़ाएं

सामग्री

  • 1 ड्रॉप विटामिन-ई ऑयल
  • 2 ड्रॉप्स एलोवेरा जेल

विधि

एलोवेरा जेल में विटामिन-ई ऑयल को मिक्‍स कर लें। फिर इस मिश्रण को मस्कारा ब्रश की मदद से पलकों पर लगाएं। आप इसे पलकों पर लगा भी रहने दे सकती हैं और चाहें तो कुछ समय बाद रिमूव भी कर सकती हैं। इससे आपकी पलकों के बाल घने भी हो जाएंगे और मोटे भी लगने लगेंगे। आपको बता दें कि एलोवेरा जेल और विटामिन-ई ऑयल दोनों ही बालों की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इतना ही नहीं, विटामिन-ई बालों के झड़ने की समस्या को रोकने का भी बहुत अच्‍छा विकल्‍प है।

Palkon Ke Baal Kaise Badhaye

पेट्रोलियम जेली का इस तरह करें प्रयोग

सामग्री

  • 1 पिंच पेट्रोलियम जेली
  • 1 ड्रॉप नारियल का तेल

विधि

पेट्रोलियम जेली में नारियल का तेल मिक्स करें। इस मिश्रण को ब्रश की मदद से पलकों पर लगाएं और रातभर के लिए लगा हुआ छोड़ दें। इस प्रक्रिया को नियमित अपनाने पर पलकों के बाल थिक होने के साथ ही घने भी नजर आएंगे। यह होम ट्रीटमेंट आपकी पलकों पर मस्‍कारे की कमी को भी पूरा करेगा आपकी पलकों को लंबा (पलकों के बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय) दिखाएगा। नारियल का तेल और पेट्रोलियम जेली दोनों ही बालों के अच्छे विकास के लिए अच्‍छा विकल्‍प हैं।

पलकों के बाल बढ़ाने के लिए सावधानियां

  • आंखों पर चढ़े मेकअप को रात में सोने से पहले आपको रिमूव जरूर कर देना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करती हैं तो पलकों के बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं।
  • आंखों में इचिंग होने पर हाथों से आंखों को तेजी से रगड़ें नहीं। ऐसा करने पर भी आपकी पलकों के बाल झड़ेंगे।
  • यदि आप बालों में कलर लगाती हैं, तो उसे रिमूव करते वक्त बहुत ध्‍यान रखें कि पानी पलकों पर न लगे। यदि ऐसा होता है तो पलकों के बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP