इन कारणों से दिन के समय आई मेकअप दिख सकता है भद्दा

मेकअप करते समय हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और बहुत सोच-समझकर ही कलर्स का चुनाव करना चाहिए।

eye makeup mistake in hindi

मेकअप करना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए प्रोडक्ट्स को खरीदकर ट्राई भी करते हैं। वहीं मेकअप की बात करें तो आई लुक का अहम रोल होता है। आई मेकअप करते समय हमें कई तरह की चीजों का ख्याल रखना चाहिए ताकि हम खूबसूरत नजर आए।

वहीं क्या आप जानती हैं कि दिन और रात के समय के आई मेकअप अलग अलग तरह से किए जाते हैं। इसके लिए केवल आउटफिट का कलर ही काफी नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि दिन के समय आप और हम मेकअप करते समय जाने-अनजाने में ऐसी क्या क्या गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हमारा लुक भद्दा नजर आ सकता है।

काजल को बार-बार लगाना

kajal overdoing

दिन के समय मेकअप बेहद लाइट और सटल किया जाता है,लेकिन कई बार हम बार-बार काजल का कोट लगाते हैं। बता दें कि इस कारण आपका लुक बेहद भद्दा नजर आ सकता है। इसके लिए आप चाहे ब्लैक कलर को अवॉयड ही करें और अगर इस्तेमाल कर रही हैं तो केवल एक कोट ही लगाएं। इसके अलावा आप चाहे तो ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।(मस्कारा लगाने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

ब्लेंडिंग ठीक से न करना

blending of eye makeup

कई बार जल्दबाजी के कारण हम आई मेकअप में इस्तेमाल किए गए कलर्स को ठीक तरह से ब्लेंड नहीं करते हैं, जिसके कारण आईशैडो एक ही जगह पर इकठ्ठा हो जाता है और आपका मेकअप खराब नजर आने लगता है। इसलिए हमेशा आराम से और थोड़ा समय लगाकर आई मेकअप को करना चाहिए ताकि इस्तेमाल किए गए सभी कलर्स खूबसूरती के साथ ब्लेंड हो जाएं।

इसे भी पढ़ें :मस्कारा लगाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो आई मेकअप दिखेगा परफेक्ट

गलत ब्रश का चुनाव करना

eye makeup blending tips

आई मेकअप करने के लिए हम और आप कोई भी ब्रश चुन लेते हैं, जिसके कारण आई मेकअप सही तरीके के साथ नहीं हो पाता है और भद्दा नजर आने लगता है। बता दें कि आई मेकअप करने के लिए हमेशा रियल हेयर वाले पतले ब्लेंडिंग ब्रश का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से ब्रश आसानी से पाउडर आईशैडो के कलर्स को ब्लेंड कर पाएंगे। (फेस शेप के अनुसार करें कंटूरिंग)

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये डे मेकअप करते हुए आई मेकअप मिस्टेक्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP