herzindagi
beautiful bride divyanka main

शादी के दिन सबसे सुंदर दुल्‍हन दिखने के लिए त्वचा और बालों में यूं लाएं चमक

अगर आपकी भी जल्‍द शादी होने वाली हैं और अपनी शादी में सबसे सुंदर दुल्‍हन दिखना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं।
IANS
Updated:- 2018-07-24, 16:51 IST

यूं तो हर लड़की चाहती हैं वो हमेशा सबसे सुंदर दिखे। लेकिन हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगे और भीड़ में अलग से नजर आये। क्योंकि शादी जिंदगी का अहम पल होता है। लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए केवल एक दिन का मेकअप काफी नहीं होता है, इसके लिए आपको पहले से कुछ तैयारी करनी होती हैं तब जाकर आप बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। जी हां अगर आपकी भी जल्‍द शादी होने वाली हैं और अपनी शादी में सबसे सुंदर दुल्‍हन दिखना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं।

अधिकांश दुल्हनों के लिए स्किन व बालों में चमक के साथ कुल मिलाकर खूबसूरत दिखना जरूरी होता है। 'नॉयर' (लक्जरी ब्लो बार) के डायरेक्‍टर समय दत्ता और 'पॉल मिशेल' के एक्‍सपर्ट ने शादी में चमकदार त्वचा व बालों के साथ खूबसूरत, नजर आने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं। आइए जानें कौन से हैं ये टिप्‍स

Read more: दुल्हन बनने से पहेले ऐसे करें स्किन केयर, शादी के दिन चेहरे पर आएगी चमक

स्किन की पहले से केयर करें

स्किन की पहले से ही देखभाल करनी शुरू कर दें, त्वचा को नियमित रूप से गहराई से साफ करने से पिग्मेंटेशन हटाने में मदद मिलती है।

beautiful bride anushka inside

सही शैंपू और कंडीशनर का इस्‍तेमाल

सही शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है और इससे बालों में घनापन और चमक आती है।

 

डर्मेटॉलजिस्ट से सलाह लें

दाग-धब्बों और मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चिकित्सकीय सलाह ले सकती हैं। इसके अलावा पतले बालों या समय से पहले सफेद होते बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी डर्मेटॉलजिस्ट से सलाह ले सकती हैं।

स्‍पा लें

स्पा लेना बालों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ आपको आराम और सुकून का अहसास देता है, बल्कि बालों और स्किन में तुरंत ही एक चमक ले आता है। लेकिन एक्‍सपर्ट का यह भी कहना है कि कौन सा ट्रीटमेंट लिया जाए, यह बात आपकी स्किन और बालों के प्रकार पर भी निर्भर करती है।

beautiful bride inside

धूप में जानें से बचें

सीधे तेज धूप के संपर्क में आने से आपके बालों और स्किन को नुकसान पहुंचता है, इससे बचने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती है, यह स्किन में खो चुके पोषण को वापस लाता है। बाजार में ऐसे शैंपू और कंडीशनर भी उपलब्ध हैं, जो सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Read more: ये टिप्स अजमाकर दिख सकती हैं शादी के दिन आप भी स्पेशल, जानिए expert की राय

सीरम और एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल

स्किन और हेयर सीरम का इस्तेमाल करना शुरू कर दें, जिससे आपकी स्किन और बालों को पोषण मिलेगा और चमक आएगी। इसके अलावा एलोवेरा जैल चेहरे और बाल दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होता है, यह कई गुणों से समृद्ध होता है, जो पोषण प्रदान करने के साथ ही चमक भी लाता है।
अगर आप भी अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर दुल्‍हन दिखना चाहती हैं तो इन टिप्‍स को जरूर अपनाएं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

शादी के दिन सबसे सुंदर दुल्‍हन दिखने के लिए त्वचा और बालों में यूं लाएं चमक | expert tips to get glowing skin shiny hair for your wedding | Herzindagi