Wedding को लेकर excitement हर किसी में रहती है। और होगी भी क्यों नहीं, इसी खास दिन के लिए लोग वर्षों इंतजार करते हैं। शादी की तैयारियां जैसे वेडिंग Venue, फूड menu, और तमाम तरह की दूसरी अरेंजमेंट्स के साथ साथ इस दिन हर कोई स्पेशल दिखना चाहता है। हर कोई अपनी ड्रेसिंग से लेकर गुड लुक पाने के लिए कई टिप्स आजमाता है।
Appointment विद dermatologist
आप एक अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से अपॉंटमेंट लेकर अपनी स्किन का अच्छे से देखभाल कर सकती हैं। अगर आप रेगुलर ही स्किन मसाज और सही तरीके से फेशियल करवाती हैं तो इससे न केवल आपकी खूबसूरती निखरेगी बल्कि आपके फेस की blood circulation भी properly होगी।
Read more: अनुष्का और कोहली सारे सस्पेंस को खत्म करते हुए बंधे एक सूत्र में, देखिए सारी तस्वीरें
घुटने और टखने
अक्सर लोग अपने घुटने और टखने पर ध्यान देने में थोड़ी लापरवाही करते हैं। नतीजा, वे हिस्सा काला पड़ जाता है। लेकिन शादी में दुल्हन को हर तरीके से अच्छा दिखना होता है इसलिए इन जगहों की देखभाल करना कभी न भूलें। इसके लिए आप सोडियमबाईकार्बोनेट यूज कर सकती हैं।
डेली Moisturiser
अगर आपकी शादी विंटर session में हो रही है तो नियमित रूप से moisturiser जरूर लगाएं। इससे आपके चेहरे में नमी बनी रहेगी और डिहाइड्रेशन की problem नहीं होगी। साथी ही होठों के लिए भी कोई अच्छा SPF यूज में लाएं।
दांत
चूंकि थोड़ी सी मुस्कुराहट आपकी तस्वीर को खूबसूरत बना सकती है। इसलिए शादी के दिनों में दांतो की देखभाल जरूर करें। साफ-सफाई तो निश्चित तौर पर करवा लें।
बाल
बालों में कलर लगाती हैं तो पहले से ही हेयर स्पेशलिस्ट को Schedule कर लें। ताकि शादी के दिन तक आपके बालों की खूबसूरती निखर जाए।
Proper डाइट
चूंकि खूबसूरत दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपकी हेल्थ और फिटनेस। आप अपने खाने में कुछ extra nutrients को शामिल कर खुद को फिट रख सकती हैं। लेकिन साथी ही साथी आपको heavy फूट आइटम और junk फूड से दूरी बनानी पड़ेगी।
तो इन तरीकों को अपनाकर आप कम समय में खुद को फिट रख सकती हैं और शादी के दिन आप हर किसी की नजरों में खुद का impression बना सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों