होली आ गई है। ऐसे में हर कोई होली की तैयारी में वयस्त है। कोई रंग खरीद रहा है तो कोई पिचकारी... जबकि होली के दौरान सबसे ज्यादा जो चीज खराब होती है वो हो आपकी स्किन। इसका ख्याल रखने के बारे में कोई नहीं सोच रहा है। कोई नहीं, इसलिए हम लाएं है एक्सपर्ट के वे सारे टिप्स जो होली से पहले और उसके बाद आपके लिए काफी जरूरी हो सकते हैं।
बंगलौर स्थित Lejeune Medspa की मेडिकल डायरेक्टर और Dermatologist Dr Shuba Dharmana शर्मा इस होली नाखूनों का ख्याल रखने के टिप्स के साथ एलर्जी वाले मरीजों को भी कुछ टिप्स दे रही हैं।
Dr Shuba बताती हैं कि कैसे आप होली से पहले और होली के बाद कई सारे टिप्स को आजमाकर रंगों के नुकसान से बच सकती हैं।
Dr Shuba Dharmana कहती हैं कि हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि रंग आंखों में ना जाए। इसके लिए हमेशा sunglasses or water goggles पहन कर ही रंग खेलना चाहिए। लेकिन होली खेलने के बाद अगर रंग आंखों में चले गया है तो आंखों को सबसे पहले धोएं। अगर जलन ज्यादा हो रही है तो एक बर्तन में पानी लेकर उसमें अपना चेहरा डुबोएं और आंखों को गोल घुमाएं। इससे आंखें साफ हो जाएंगी।
अगर फिर भी आराम ना मिले तो anti histamine tablet जैसे, cetirizine लें। इसके बाद भी आंखों की रेडनेस ठीक नहीं हो रही है तो ophthalmologist के पास चले जाएं।
अगर आपकी स्किन रंग और गंदगी को लेकर थोड़ी सेंसिटिव है तो नैचुरल कलर्स से ही होली खेलें। होली खेलने के लिए गीले रंग यूज़ करें।
ऊपर दी गई सारी सावधानियों को आजमाएं और अपनी स्किन, नाखून, बाल और आंखों को बचाइए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।