ऑफिस बैग में कैरी करें ये मेकअप पूरे दिन दिखेंगी खूबसूरत

ऑफिस में अच्छा दिखना हर लड़की को पसंद होता है। आप भी अच्छी दिख सकती हैं और इन चीजों को अपने बैग में कैरी कर सकती हैं।

Makeup carry in office bag

लड़कियों को शादी हो या ऑफिस हर जगह अच्छा दिखना काफी पसंद होता है। इसके लिए वो अलग-अलग तरीके के मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करती हैं। कई बार ऐसा होता है कि वो इन्हें अपने बैग में कैरी करके ले जाती हैं ताकि वो अच्छी नजर आए और बार-बार टचअप कर पाएं। ऐसे में आप अपने ऑफिस बैग में भी इन मेकअप को जरूर कैरी करें ताकि पूरे दिन आप ग्लोइंग नजर आए। चलिए जानते हैं जरूरी मेकअप प्रोडक्ट के बारे में।

लूज पाउडर करें कैरी

Loose powder

मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए आपको लूज पाउडर को अपने बैग में जरूर कैरी करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपके फेस पर ज्यादा पसीना आता है या फिर मेकअप कहीं से क्रेक हो जाता है तो उसे सही किया जा सके। इससे आप टचअप भी कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इसे आप अपने स्किन टोन के हिसाब से खरीदें ताकि उसे इस्तेमाल करते हुए आपकी स्किन टोन इवन लगे।

लिपस्टिक करें कैरी

Lipstick

कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा बात करने से या फिर खाना खाते समय हमारी लिपस्टिक छूट जाती है, जिसकी (नेचुरल मेकअप करने का तरीका) वजह से मेकअप लुक पूरा खराब हो जाता है। ऐसे में आप अपने बैग में एक डार्क और एक न्यूड शेड लिपस्टिक को जरूर लेकर रखें। जब भी आपको मौका मिले जाकर उसे अपने लिप्स पर अप्लाई करें। इससे आपके होंठ सुंदर दिखेंगे साथ ही आपका मेकअप लुक भी खराब नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीका

काजल करें कैरी

Kajal for eyes

अगर आप चाहती हैं आंखे सुंदर दिखे तो इसके लिए आप काजल को बैग में जरूर कैरी करें। इससे आपकी आंखे सुंदर (स्किन को फ्रेश रखने के लिए टिप्स) नजर आएगी। साथ ही इसे आप लाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन कलर सिर्फ ब्लैक ही रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी आंखे बड़ी और अच्छी लगेगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की त्वचा को जवां रखने में मदद करते हैं घर में मौजूद ये इन्ग्रेडिएन्ट्स

ऑफिस बैग में इन चीजों को जरूर कैरी करें इससे आप पूरे दिन सुंदर लगेंगी, साथ ही सबसे अलग नजर आएगी। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी पसंद की भी चीजों को बैग में रख सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP