बाजार में बालो को खूबसूरत दिखाने के लिए बहुत सारे ट्रीटमेंट मौजूद हैं। उनमें से कुछ बहुत लोकप्रिय हैं। हेयर रिबॉडिंग भी बहुत सी महिलाएं कराने लगी हैं। मगर इसे कराने के बाद बालों की खास देखभाल करनी पड़ती है, ताकि बालों की सुंदरता और स्वास्थ्य को लंबे समय तक कायम रखा जा सके। खासतौर पर बालों के टेक्सचर में बड़ा बदलाव लाने वाली इस प्रक्रिया के बाद बालों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। हमने एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की है। उन्होंने हेयर रिबॉडिंग कराने वाली महिलाओं को कुछ बहुत ही जरूरी सुझाए दिए हैं, जो आपको रिबॉडिंग के बाद बालों का बेहतर ख्याल रखने में मदद करेंगे।
1. शुरुआती दिनों में बालों को बिल्कुल सीधा रखें
हेयर रिबॉडिंग के तुरंत बाद बालों को सीधा रखना सबसे अहम है। इस समय बाल बेहद नाजुक होते हैं, और उन्हें मोड़ने, बांधने या पीछे खींचने से बचना चाहिए। रिबॉडिंग के बाद तीन दिन तक बालों को किसी भी प्रकार का हेयर स्टाइल देने से बचें और चोटी या पोनिटेल तो बिल्कुल भी नहीं बांधें। इससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से सेट हो पाते हैं और आपको लंबे समय तक सीधे बालों को देखने का आनंद मिलता है।
2. हेयर वॉश से बचें
रिबॉडिंग के तुरंत बाद बालों को गीला करने से बचें। एक्सपर्ट के अनुसार, पहले तीन से चार दिन तक बालों को पानी से दूर रखें। बालों को गीला करने से रिबॉडिंग का असर कम हो सकता है और बालों स्ट्रेट दिखना कम हो सकता है। चौथे दिन आप सल्फेट-फ्री शैम्पू का उपयोग करके बालों को हल्के से धो सकते हैं।
3. सल्फेट-फ्री शैम्पू का ही प्रयोग करें
रिबॉडिंग के बाद बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। सल्फेट-फ्री शैम्पू बालों में नमी बनाए रखता है और उन्हें रूखा होने से बचाता है। नियमित रूप से हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करना भी जरूरी है।
4. नियमित कंडीशनिंग का महत्व
रिबॉडिंग के बाद बालों में नमी बनाए रखना आवश्यक है। इसके लिए कंडीशनिंग बेहद जरूरी है। हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनर का उपयोग करें और कम से कम 2-3 मिनट तक उसे बालों में लगा रहने दें। इससे बालों में नमी बनी रहती है और बाल सिल्की और मुलायम दिखते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Hair Care Tips: बाजार के शैंपू से बाल हो रहे हैं डैमेज, तो इस्तेमाल करें ये देसी नुस्खे
5. डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट्स करवाएं
हर 15 दिन में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लेने से बालों को जरूरी पोषण मिलता है और रिबॉडिंग का असर बना रहता है। आप घर पर प्राकृतिक चीजों से भी बालों को यह ट्रीटमेंट दे सकती हैं। वैसे हेयर स्पा और केराटिन ट्रीटमेंट्स भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि ये बालों को गहराई से पोषण देते हैं और बालों को मजबूत बनाए रखते हैं।
6. हीट स्टाइलिंग से बचें
हेयर रिबॉडिंग के बाद बालों को ब्लो ड्राई, कर्लिंग आयरन या स्ट्रेटनर जैसी हीट स्टाइलिंग से बचाना चाहिए। हीट स्टाइलिंग बालों को कमजोर बना सकती है और रिबॉडिंग का असर कम कर सकती है। अगर कभी मजबूरी में करना भी पड़े, तो हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें, उसके बाद ही हीटिंग टूल का इस्तेमाल करें।
7. रेग्युलर ट्रिमिंग करवाएं
बालों की ग्रोथ को बनाए रखने और स्प्लिट एंड्स से बचने के लिए हर 3 महीने में बालों को ट्रिम करवाना आवश्यक है। ट्रिमिंग से बालों की कंडीशन बेहतर रहती है और रिबॉडिंग का असर भी लंबे समय तक बना रहता है।
8. सूर्य की किरणों से बालों को बचाएं
रिबॉडिंग के बाद सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें बालों पर बुरा असर डाल सकती हैं। इससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। बालों को सीधा रखने के लिए धूप में बाहर जाने से पहले बालों पर एक अच्छी क्वालिटी का हेयर सीरम लगाएं या बालों को स्कार्फ से ढक लें।
9. बालों को बांधने से बचें
रिबॉडिंग के बाद बालों को ढीला रखना अच्छा होता है। बालों को कसकर बांधने से उनका टेक्सचर खराब हो सकता है। इसलिए हाई पोनिटेल, बन या ब्रेड्स से बचें। अगर बाल बांधने की जरूरत हो, तो उन्हें हल्के से बांधें।
इसे जरूर पढ़ें-डैमेज्ड हेयर को नरिश्ड करेंगे ये 3 होममेड कंडीशनर
10. बालों को ओवर-प्रोसेसिंग करने से बचाएं
रिबॉडिंग के बाद कुछ महीनों तक बालों पर कोई और केमिकल ट्रीटमेंट जैसे कलरिंग, ब्लीचिंग या हाईलाइट्स करवाने से बचें। इससे बालों की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है और बालों में डैमेज होने का खतरा बढ़ सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों