चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगाता है अंडा, इस्‍तेमाल का तरीका जानें

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं तो अंडेे का इस्‍तेमाल करें। आइए इसे इस्‍तेमाल करने के सही तरीके के बारे में जानें।  

egg for glowing skin main

प्रोटीन और पोषक तत्‍वों से भरपूर अंडा सेहत के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसलिए रोजाना अंडे खाने की सलाह दी जाती है। साथ ही यह बात भी आप जानती हैं कि अंडा हमारे बालों के लिए बहुत अच्‍छा होता है और बालों को शाइनी बनाने के लिए कई महिलाएं इसका इस्‍तेमाल भी करती हैं। लेकिन अगर हम आपको कहें कि अंडा चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में भी काफी मददगार होता है तो आपको लगेगा कि हम कैसी बातें कर रहे हैं, अंडे को भला कोई चेहरे पर कैसा लगा सकता है।

लेकिन यह बिल्‍कुल सही है, अंडे में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं। अगर अंडे को फेस मास्क या पैक के रूप में चेहरे पर इस्तेमाल किया जाए तो आपकी त्वचा को टाइट करने के साथ-साथ चेहरे पर ग्‍लो आता है। इसके अलावा यह त्‍वचा की कई समस्‍याओं जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स, कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहैड्स को दूर करने में मदद करता है और इससे चेहरे के कालेपन को भी दूर किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको चेहरे पर अंडा लगाने के फायदे और सही तरीके से लगाने के उपायों के बारे में बता रहे हैं। अगली बार जब भी आप अपने बालों को शाइनी बनाने के लिए अंडा लगाएं तो थोड़े से अंडे को बचाकर उसका पैक बनाकर चेहरे पर भी लगा लें।

चेहरे पर अंडा लगाने के फायदे

egg for glowing skin inside

  • अंडे में विटामिन्स, मिनरल्‍स, प्रोटीन और फैटी एसिड होते हैं, जो डैमेज त्वचा को रिपेयर करने में मदद करते हैं। इसे लगाने से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और लटकती त्वचा से भी निजात मिलती है।
  • अंडा चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • अंडे का सफेद भाग त्वचा को टाइट और टोन करने में मदद करता है। अंडे के सफेद भाग में एल्बुमिन नामक प्रोटीन पाया जाता है जो यह त्वचा की सतह पर बड़े पोर्स को छोटा करके त्वचा को ग्‍लोइंग बनाता है।

अनचाहे बालों के लिए अंडे का फेस पैक

egg for glowing skin inside

सामग्री

  • अंडे की सफेदी-1

पैक बनाने और लगाने का तरीका

  • अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो अंडे के सफेदी की मदद से इससे नेचुरली राहत पाई जा सकती है।
  • इसके लिए एक बाउल में अंडे का सफेद हिस्‍सा लेकर इसे अच्‍छी तरह से फेंट लें।
  • फिर इसे ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • अब एक टिशू पेपर को काटकर इस पर ब्रश से अंडा लगाएं।
  • फिर इसे अपने चेहरे पर चिपकाएं।
  • जब ये पूरी तरह से ड्राई हो जाए, तो धीरे-धीरे करके इसे हटा लें।
  • ऐसा करने से चेहरे के अनचाहे बाल गायब हो जाएंगे।

झुर्रियों के लिए अंडे का फेस पैक

egg for glowing skin inside

अगर आप अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैंं तो अंडेे का एंटी-एजिंग पैक इसका सबसे अच्‍छा इलाज है।

सामग्री

  • चावल का पाउडर- 2 चम्‍मच
  • बादाम पाउडर- 1 चम्‍मच
  • अंडे की जर्दी- 1
  • नींबू का रस- कुछ बूंदें

पैक बनाने और लगाने का तरीका

  • पैक बनाने के लिए चावल का पाउडर, बादाम पाउडर, अंडे की जर्दी और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बनाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • जब यह अच्‍छी तरह से ड्राई हो जाए तो इसे धो लें।
  • नियमित रूप से इसे लगाने से आपको चेहरे पर फर्क महसूस होगा।

चेहरे के पोर्स टाइट करने के लिए अंडे का पैक

egg for glowing skin inside

अंडा चेहरे के बढ़े हुए ओपन पोर्स को बंद करने में बेहद मददगार है।

सामग्री

  • अंडे की सफेदी- 1 चम्‍मच
  • नींबू का रस- 1 चम्‍मच

पैक बनाने और लगाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए एक कटोरी में अंडे का सफदे हिस्सा लें।
  • इसमें नींबू का रस अच्छी तरह से निचोड़ लें।
  • अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15 बाद इसे धो लें।
  • हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके चेहरे के ओपन पोर्स टाइट हो जाएंगे।

अंडा आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए सबसे सस्ता और अच्‍छा उपाय है। इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि अंडा त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना न केवल आपके चेहरे को ग्‍लोइंग बनाता है बल्कि त्‍वचा से जुड़ी कई समस्‍याओं का रामबाण इलाज है। अब आप भी बिना देरी के जरूरत के हिसाब से अंडे का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं और फर्क देखें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepikcom

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP