हल्दी की मदद से बनाएं ये हेयर पैक, मजबूत होंगे आपके बाल

अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से मजबूत बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप हल्दी की मदद से हेयर पैक बनाकर उसे अप्लाई कर सकती हैं।

 
turmeric hair packs strong hair

हल्दी को उसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। अमूमन हम अपने खाने में हल्दी का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, चोट लगने पर भी हल्दी को काम में लाया जाता है, लेकिन इसके ब्यूटी बेनिफिट्स भी कम नहीं है। अगर आप अपने बालों को मजबूती प्रदान करना चाहती हैं तो ऐसे में हल्दी से बने हेयर पैक का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। इसके एंटी-इन्फ्लेमटरी और को मजबूती प्रदान करते हैं।

इतना ही नहीं, अगर हल्दी के हेयर पैक का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे बालों में एक शाइन आती है। साथ ही साथ, रूसी व हेयर लॉस की समस्या भी दूर होती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप हल्दी की मदद से किन हेयर पैक को बनाकर अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं-

हल्दी और केले से बनाएं हेयर पैक

अगर आप अपने बालों को मजबूत और शाइनी बनाना चाहती हैं तो ऐसे में हल्दी और केले की मदद से हेयर पैक तैयार किया जा सकता है।

homemade hair pack

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच हल्दी
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच शहद
  • एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल
  • एक केला

हेयर पैक बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कांटे की मदद से केले से अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • अब इसमें हल्दी, शहद, तेल औ एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप तैयार मास्क को सेक्शन करते हुए अपने बालों में लगाती जाएं।
  • इसे करीबन 30-45 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में, एक जेंटल शैम्पू की मदद से बालों को वॉश करें।

हल्दी और शहद से बनाएं हेयर पैक यह हेयर पैक ना केवल बालों को मजबूती देता है, बल्कि उसे अतिरिक्त पोषण भी प्रदान करता है। रूखे बालों के लिए यह हेयर पैक काफी अच्छा है।

  • आवश्यक सामग्री-
  • एक अंडा
  • एक चम्मच हल्दी
  • एक चम्मच शहद
  • एक केला

इसे भी पढ़ें: DIY Face Packs: अपनी त्‍वचा के टाइप के अनुसार चेहरे पर लगाएं 'हल्‍दी के फेस पैक्‍स'

हेयर पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले दो अलग-अलग कटोरियों में अंडा व केला अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब इन दोनों को आपस में मिक्स करें। साथ ही इसमें हल्दी व शहद भी डालें।
  • तैयार मास्क को बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • फिर बालों को शैम्पू करें।
turmeric powder  homemade hair pack

हल्दी और दही से बनाएं हेयर पैक

अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है तो ऐसे में आप हल्दी और दही की मदद से हेयर पैक बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • एक चम्मच हल्दी
  • एक केला
  • एक कटोरी दही
  • एक चम्मच एलोवेरा ऑयल

हेयर पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप केले को अच्छी तरह मैश करें।
  • इसके बाद आप इसमें दही, हल्दी व एलोवेरा ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • अब आप बालों के सेक्शन करते हुए इस पैक को बालों में लगाएं।
  • करीबन आधे घंटे बाद आप बालों को जेंटल शैम्पू की मदद से वॉश करें।
Expert,  homemade hair pack

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP