herzindagi
home made hair pack hair care tips main

Frizzy Hair को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए अंडे और केले का हेयर पैक है असरदार

अगर आप Frizzy Hair को सॉफ्ट और सिल्की बनाना चाहती हैं तो घर पर आसानी से बन जाने वाले इन हेयर पैक्स को जरूर आजमाएं।
Editorial
Updated:- 2019-07-18, 17:36 IST

धूल-मिट्टी, तेज हवाओं और प्रदूषण के असर से बाल अक्सर रूखे और बेजान से नजर आने लगते हैं। इसके अलावा भी महिलाओं को डैंड्रफ, दोमुहें बाल, स्कैल्प में खुजली और हेयर फॉल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर बाल अच्छी तरह से मैनेज नहीं हो पाएं तो मेकअप और फैशनेबल ड्रेस से भी लुक निखर नहीं पाता। ऐसे में बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाना काफी ज्यादा अहम हो जाता है। बहुत सी महिलाएं इसके लिए महंगे हेयर ट्रीटमेंट, हेयर स्पा और ब्रांडेड हेयर पैक का सहारा लेती हैं, जिसमें उनकी अच्छी-खासी रकम खर्च हो जाती है। लेकिन बाद में महीने का बजट बिगड़ जाने से महिलाएं टेंशन में आ जाती हैं। अगर आप सस्ते में अपने बालों को कोमल बनाए रखना चाहती हैं तो इस सस्ते और घर पर आसानी से बन जाने वाले हेयर पैक का इस्तेमाल कर बालों को रेशमी और मुलायम बना सकती हैं-   

अंडे और केले का हेयर पैक 

home made hair pack for frizzy hair inside

अपने रूखे बालों में नई जान डालने के लिए आप एक और हेयर पैक अपने बालों पर ट्राई कर सकती हैं। केला, अंडा और नारियल तेल, ये तीनों तत्व स्किन और हेयर केयर में काफी ज्यादा प्रभावी माने जाते हैं। इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हेयर प्रॉब्लम्स को आसानी से दूर कर देते हैं। साथ ही इसे नियमित रूप से लगाने से बालों मजबूत और घने हो जाते हैं। अच्छी बात ये है कि इस होम मेड हेयर पैक में किसी तरह के कैमिकल तत्व नहीं होते इसीलिए इससे बालों को किसी तरह के नुकसान पहुंचने का खतरा नहीं होता। 

इसे जरूर पढ़ें: झड़ते बालों में नई जान डालने के लिए ट्राई करें ये सस्ता और असरदार हेयर पैक

अंडे और केले का हेयर पैक बनाने की सामग्री

  • 2 केले
  • 1 अंडा
  • 1 चम्मच नारियल तेल
  • 3 चम्मच शहद

अंडे और केले का हेयर पैक बनाने का तरीका: सबसे पहले केले को मैश करके जूस वाली छन्नी में छान लें। इससे उसके रेशे अलग हो जाएंगे। इसके बाद केला, अंडा, नारियल तेल और शहद, इन सभी तत्वों को एक कटोरे में एक साथ अच्छी तरह से मिला लें। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर ऊपर से नीचे तक लगा लें। इस पैक को लगाने के बाद बालों को शावर कैप से ढंक लें ताकि इस पैक का पूरा फायदा बालों को मिले। इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें।

 

केले और शहद का पैक

home made hair pack for frizzy hair banana and honey inside

 

शहद में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों को पोषण देने के साथ सॉफ्ट बनाए रखते हैं। केला और शहद दोनों ही एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होते हैं और ये बाल झड़ने, ड्रेंडफ, स्केल्प में खुजली जैसी समस्याओं में काफी असरदार साबित होते हैं। अगर इन दोनों तत्वों का हेयर पैक आप अपने बालों में लगाएं तो इससे बालों की चमक बढ़ जाएगी और बाल पहले से ज्यादा मजबूत और घने नजर आएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत और मजबूत बालों का ये है राज

केले और शहद का पैक बनाने की सामग्री

  • 2 केले
  • 2 चम्मच शहद

 

केले और शहद का पैक बनाने का तरीका: केले को मैश करके एक मोटी छन्नी से छान लें, क्योंकि इसके रेशे आपके बालों में फंस सकते हैं। छानने के बाद निकले पेस्ट में 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और शावर कैप से बाल कवर कर लें। इस पैक को बालों पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें फिर बालों को अच्छी तरह से धो लें।

आप पाएंगे कि घर पर आसानी से बन जाने वाले इन हेयर पैक के इस्तेमाल से एक वॉश में ही आपके बाल शाइनी और मजबूत नजर आने लगेंगे। अगर आप स्किन और हेयर केयर से जुड़ी जानकारियां पाने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।