भारतीय रसोई में हल्दी एक ऐसा मसाला है, जो बेहद आसानी से आपको उपलब्ध हो जाएगा। हल्दी खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। खासतौर पर त्वचा के लिए हल्दी के कई लाभ हैं। हल्दी का सेवन करने या इसे त्वचा पर लगाने से एक अनोखी चमक आ जाती है।
हल्दी केवल त्वचा को ग्लोइंग ही नहीं बनाती है बल्कि यह एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल भी होती है, इसलिए यह त्वचा को यूथफुल बनाए रखती हैं और किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचाती है।
बेस्ट बात तो यह है कि हल्दी का इस्तेमाल हर स्किन टाइप पर किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको त्वचा के टाइप के अनुसार हल्दी के होममेड फेस पैक्स के बारे में बताते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Best Moisturizer: इन 5 किचन इंग्रीडियंट्स को मॉइश्चराइजर की तरह करें यूज, ड्राईनेस हो जाएगी दूर
स्किन टाइप के अनुसार हल्दी के फेस पैक्स
1. ड्राई स्किन को हमेशा ही एक्ट्रा मॉइश्चराइजर और हाइड्रेशन की जरूरत होती है नहीं तो वह रूखी सूखी और बेजान नजर आने लग जाती है। ऐसे में हल्दी के साथ क्रीम, बेसन, चंदन, शहद और बादाम का तेल आदि मिला कर चेहरे पर लगाने से त्वचा का रूखापन भी दूर होता है और उसे नेचुरल ग्लो भी मिलता है।
2. त्वचा पर यदि मुंहासे हैं तो हल्दी के साथ दही, गुलाबजल, मुल्तानी मिट्टी आदि मिला कर लगाने से मुंहासे की समस्या में बहुत राहत मिलती है।
3. त्वचा में ज्यादा सीबम बनने के कारण त्वचा ज्यादा ऑयली हो जाती है। हल्दी का त्वचा पर इस्तेमाल करके सीबम के अत्याधिक प्रोडक्शन को नियंत्रित किया जा सकता है।
4. सेंसिटिव त्वचा पर भी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होती है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सेंसिटिव त्वचा को सॉफ्ट और सूदिंग बनाते हैं।
1. ड्राई स्किन के लिए हल्दी का बेस्ट फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच मलाई
- 1/2 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
- 1 छोटा चम्मच बेसन
- 1/2 छोटा चम्मच शहद
- 4-5 बूंद बादाम का तेल
विधि
- एक बाउल में चंदन पाउडर और बेसन डालें और मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण में मलाई, शहद और बादाम के तेल की बूंदे डालें।
- इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए लगा लें।
- 15-20 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से पानी से वॉश कर लें।
- आप इस फेस पैक को रोज भी लगा सकती हैं और यदि रोज न लगा सकें तो हफ्ते में 3-4 बार जरूर लगाएं।
2. मुंहासों के लिए हल्दी का बेस्ट फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1/2 छोटा चम्माच चंदन पाउडर
- चुटकीभर हल्दी
विधि
- सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर डालें।
- अब इसमें 1 छोटा चम्मच गुलाब जल डालें। अगर पेस्ट ड्राई रह जाता है तो आप थोड़ा और भी गुलाबजल डाल सकती हैं।
- इसके बाद मिश्रण में चुटकीभर हल्दी डालें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाऐं।
- ध्यान रखें आपको इस पेस्ट को केवल ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाना है, चेहरे को रगड़ना नहीं है।
- 15 मिनट बार आप चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें।
- हफ्ते में 2-3 बार इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, मुंहासे की समस्या में राहत मिलेगी।

3. ऑयली स्किन के लिए हल्दी का बेस्ट फेस पैक
सामग्री
- 2 छोटे चम्मच बेसन
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- चुटकीभर हल्दी
विधि
- सबसे पहले एक बाउल में 2 छोटे चम्मच बेसन लें।
- इसके बाद एक बड़े साईज का नींबू बेसन में निचोड़ लें।
- अगर आपको नींबू को त्वचा पर लगाने से खुजली या रैशेज आ जाते हैं तो आप नींबू की जगह गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके बाद मिश्रण में चुटकीभर हल्दी डालें और अच्छी तरह से मिश्रण को मिक्स करें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ते हुए चेहरे से साफ करें।
- फिर चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर गोल्डन ग्लो आ जाएगा और एक्सट्रा ऑयल भी रिमूव हो जाएगा।
- हफ्ते में 2-3 बार इस होममेड हल्दी पैक का इस्तेमाल जरूर करें।
4. सेंसिटिव स्किन के लिए हल्दी का बेस्ट फेस पैक
सामग्री
- 2 चम्मच एलोवेरा जैल
- चुटकीभर हल्दी
- 1/2 छोटा चम्मच दही
विधि
- एक बाउल में एलोवेरा जैल लें। बेस्ट होगा कि आप फ्रेश एलोवेरा की पत्तियों से जैल निकालें।
- इसके बाद इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण में 1/2 छोटा चम्मच दही मिलाएं।
- फिर इस पेस्ट को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए लगाएं।
- थोड़ी देर फेस मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और चेहरे पर ग्लो आ जाता है।
- 15 से 30 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें।
- हफ्ते में इस होम मेड फेस पैक का इस्तेमाल 3-4 बार जरूर करें।
अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए आप भी ऊपर बताए गए हल्दी फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन फेस पैक्स को इस्तेमाल करने से पहले एक बार स्किन टेस्ट जरूर कर लें।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों