जुओं का करना है जड़ से सफाया तो घर पर ही बनाएं Anti Lice शैम्पू

अगर आप जुओं की वजह से बहुत परेशान हो चुकी हैं तो अब आप खुद घर पर ही Anti Lice शैम्पू बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे यकीनन आपको काफी आराम मिलेगा।
image

बालों में जुएं हममें से किसी को भी अच्छी नहीं लगती हैं। जुएं होने पर ना केवल बालों में बहुत अधिक खुजली होती है, बल्कि हमें काफी अनकंफर्टेबल भी लगता है। साथ ही साथ, इससे काफी शर्मिन्दगी का अहसास भी होता है। अमूमन यह देखने में आता है कि जुएं होने पर हम कई तरह के केमिकल ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। इससे कहीं ना कहीं आपको जुओं से तो छुटकारा मिल जाता है, लेकिन स्कैल्प व बालों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप नेचुरल उपायों को अपनाकर जुओं को अलविदा कह दें।

जी हां, जूं से निपटने के लिए खुद घर पर ही Anti Lice शैम्पू बनाया जा सकता है। ये शैम्पू ना केवल जूं पर इफेक्टिव है, बल्कि यह आपके बालों और स्कैल्प के लिए सुरक्षित भी हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही होममेड Anti Lice शैम्पू के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आप भी आसानी से बनाकर जुओं का सफाया कर सकती हैं-

नीम और एलोवेरा शैम्पू

home remedies for lice

नीम जूं को दूर भगाने और मारने में मददगार साबित है। वहीं, एलोवेरा स्कैल्प को आराम पहुंचाता है। यह बालों के शाफ्ट पर जूं और लीखों की पकड़ को कम करने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच नीम पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच माइल्ड शैम्पू

शैम्पू बनाने का तरीका-

  • नीम पाउडर को एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को शैम्पू में मिलाएं।
  • इससे स्कैल्प पर मसाज करें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अच्छी तरह से धोएं और जूं हटाने के लिए कंघी करें।

इसे भी पढ़ें- Hair Growth Tips: बालों की ग्रोथ में होगा इजाफा, अगर शैंपू से पहले करेंगी ये काम

लहसुन और नींबू शैम्पू

home remedies for lice,anti lice shampoo,remove lice naturally,neem and aloe vera for lice,garlic for lice treatment,apple cider vinegar lice,homemade lice shampoo,natural lice removal

लहसुन की तेज़ गंध जूं को दूर भगाती है, जबकि नींबू का रस एसिडिटी बढ़ाता है, जो लीखों को ढीला करने और जूं को नए अंडे देने से रोकने में मदद करता है। हेयर केयर के लिए बेस्ट शैंपू में से एक माना जाता है।
आवश्यक सामग्री-

  • 5-6 लहसुन की कलियां
  • 1 नींबू का रस
  • 2 बड़े चम्मच शैम्पू

शैम्पू बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट बना लें।
  • शैम्पू के साथ लहसुन का पेस्ट और नींबू का रस मिलाएं।
  • इससे स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं।
  • 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें।
  • जूं और लीख को हटाने के लिए कंघी करें।

एप्पल साइडर विनेगर शैम्पू

natural lice remova

एप्पल साइडर विनेगर लीखों की पकड़ को कमज़ोर करता है, जिससे उन्हें कंघी से निकालना आसान हो जाता है। साथ ही, यह पहले से मौजूद जूं को भी मारने में मददगार है। बालों की ग्रोथ बनाए रखने के लिए टिप्स फॉलो करना जरूरी होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • 2 बड़े चम्मच शैम्पू
  • 10 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

शैम्पू बनाने का तरीका-

  • सभी सामग्री को एक बाउल में मिलाए।
  • अपनी रूट्स पर ध्यान देते हुए आप इसे स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • इसे धोने से पहले 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • बालों के नम होने पर जूं और लीखों को कंघी से हटाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP