herzindagi
tips to follow apply hair mask

बालों पर हेयर मास्क अप्लाई करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

बालों पर हेयर मास्क अप्लाई करने के पहले कुछ बातों का खास ध्यान चाहिए ताकि हेयर मास्क अप्लाई करने का पूरा फायदा आपको मिलेगा 
Editorial
Updated:- 2024-09-02, 23:56 IST

बालों को हेल्दी रखने के लिए महिलाएं हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं। हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से जहां बालों से जुड़ी समस्या कम हो जाती हैं तो वहीं बाल हेल्दी भी रहते हैं। लेकिन, कई बार ऐसा होता हैं जब  हेयर मास्क को इस्तेमाल करने का परिणाम सही तरीके से नहीं आता है और होने से कई सारे कारण हैं। वहीं अगर आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से पहले इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो हेयर मास्क का इस्तेमाल करने का सही परिणाम मिल सकता हैं।

शैंपू से धोएं बाल

hair mak apply tips

हेयर मास्क अप्लाई करने से पहले आप बालों को किसी हल्के शैंपू से धो लें। ऐसा करने से जहां आपके बाल साफ हो जाएंगे तो वहीं बालों में जमी गंदगी और ऑयल भी साफ हो जायेगा। वहीं अगर आप हेयर मास्क अप्लाई करने से पहले बालों को साफ करती हैं हेयर मास्क का पूरा फायदा आपके बालों को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:   चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए नारियल के तेल के उपाय जानें

गीले बालों पर अप्लाई करें हेयर मास्क

हेयर मास्क को आप गीले बालों पर अप्लाई करें। इस तरह बालों पर  हेयर मास्क अप्लाई करने से मास्क का असर बालों पर अच्छी तरह से होता है। इसी के साथ इस बात का खास ध्यान रखें कि बाल ज्यादा गीले न हों।

सही हेयर मास्क का करें चुनाव

hair mask for good hair

वहीं किस तरह का हेयर मास्क आपके बालों के सही रहेगा। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं। वहीं इस बात का भी खास ध्यान रखें कि  बालों की जरूरत के अनुसार मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 दिन करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बालों को हेल्दी रखने के लिए ऑयलिंग जरूर करें।
  • तेल लगाने के बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें।
  • बालों को वॉश करने के लिए सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें ।
  • हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें।
  • हफ्ते में 2 दिन हेयर पैक का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में 1 चम्मच नारियल तेल हल कर सकता है आपकी ये समस्याएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।