यह तो हम सभी जानते ही हैं कि फेशियल हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। इसलिए त्यौहार कोई भी हो लेकिन हम फेशियल करवाना नहीं भूलते। अब तो वैसे भी ईद का त्यौहार आ रहा है ऐसे में आप चॉकलेट फेशियल, हाइड्रो फेशियल, वार्म फेशियल, फ्रूट्स फेशियल करवा सकते हैं।
हालांकि, बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए फेशियल का चुनाव कर सकती हैं। मगर आज हम आपको ऐसे फेशियल के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसे हर कोई आसानी से करवा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गोल्ड फेशियल की....गोल्ड फेशियल करके चेहरे की झाइयां कम की जा सकती हैं।
मगर हम आपको पार्लर गोल्ड फेशियल करवाने के लिए नहीं बोल रहे हैं। पार्लर में तो गोल्ड फेशियल कराने में हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे हैक्स साझा कर रहे हैं, जिनकी मदद से घर पर गोल्ड फेशियल आसानी से किया जा सकता है।
चेहरा साफ करें
फेशियल करने से पहले जरूरी है कि चेहरा साफ हो क्योंकि अगर चेहरा ज्यादा गंदा होगा तो फेशियल करने का कोई फायदा नहीं होगा। चेहरा साफ करने के लिए आप फेस वॉश का इस्तेमालकर सकती हैं।
वर्ना फेशियल किट में मौजूद क्लीन्ज़र की मदद से चेहरे और गले को साफ करें। फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-Shahnaz Husain Tips: क्या होता है क्लासिक फेशियल, त्वचा के लिए इसके लाभ जानें
फेस स्क्रब करें
आप चेहरे पर ग्लो लाने के लिए स्क्रब करना होगा। स्क्रबिंग चेहरे को अंदर से साफ करने का काम करता है और डेड सेल्स कम हो जाते हैं। डेड सेल्स हटने से चेहरे पर ग्लो आता है और चेहरा साफ व ग्लोइंग दिखता है।
मगर आपको स्क्रबिंग घड़ी की दिशा में गोलाकार मुद्राओं में उंगलियों को घुमाते हुए करनी है। फिर इस स्क्रब को 30 सेकंड तक चेहरे पर लगा रहने दें।
गोल्डन क्रीम लगाएं
अब बारी आती है चेहरे पर गोल्डन क्रीम लगाने की। आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से क्रीम लगाएं और मसाज करें। बता दें गोल्ड फेशियल क्रीम में सुनहरी फॉयल, गोल्ड पाउडर, अंकुरित गेहूं का तेल, केसर जैसी चीजें बनाई जाती हैं।
इसलिए यह बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अगर आप चाहें तो क्रीम घर पर भी बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
बस आपका पूरा फेशियल खत्म हो गया है। अब आप अपने चेहरे को गीले कपड़े से पोंछ लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। आपको साफ अंतर नजर आने लगेगा। इसका असर तीन से चार दिन में नजर आता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-ग्लो फेशियल घर पर सिर्फ 20 मिनट में करें
फेशियल के बाद न करें ये काम
- अपनी स्किन पर हाथ नहीं लगाना।
- कुछ दिनों तक मेकअप का कम उपयोग कम करें।
- फेशियल के तुरंत बाद किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
- डायरेक्ट हीट के संपर्क में न आएं।
यह लेख आपको अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों