herzindagi
gold facial at home main

बेदाग त्‍वचा पाने के लिए सिर्फ 10 मिनट में गोल्ड फेशियल घर पर ही करें

बेदाग और निखरी त्‍वचा पाने के लिए महंगा गोल्‍ड फेशियल घर में आप फ्री में और सिर्फ 10 मिनट में आसानी से कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-05-28, 10:26 IST

जब भी हम चेहरे की मसाज करते हैं तब हमारी स्किन एकदम ग्‍लोइंग और स्‍पॉटलेस हो जाती है और फाइन लाइन्‍स दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही दाग-धब्‍बे और झाइयों की समस्‍या से छुटकारा मिलता है। इसलिए हमें महीने में एक बार फेशियल जरूर कराना चाहिए। कोरोना वायरस लॉकडाउन हमें अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए बहुत समय दे रहा है। सकारात्मक तरीके से, हम अपनी त्वचा को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में रखकर उसे ठीक करने में मदद कर रहे हैं। तो घर पर इकोनॉमिक गोल्ड फेशियल करने के लिए कमर कस लें।

जब आप घर पर ही गोल्ड फेशियल कर सकती हैं तो पार्लर क्यों जाना? आप हर महीने गोल्ड फेशियल पर हजारों खर्च कर रही होंगी, लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद, आप निश्चित रूप से अपने पैसे बचाने के लिए हमें धन्यवाद देंगी। जी हां आज हम आपको घर में गोल्ड फेशियल करने का तरीका बता रहे हैं। आप सिर्फ 10 मिनट में इस पूरे गोल्ड फेशियल को करके निखरी और बेदाग त्वचा पा सकती हैं।

घर पर करें गोल्‍ड फेशियल

एक अच्छा फेशियल आपके चेहरे की त्वचा को सॉफ्ट और ग्‍लोइंग बनाता है। स्पा में फेशियल करवाने में मजा आता है, लेकिन आप बिना कोई पैसा खर्च किए अपने घर में आराम से वही शानदार रिजल्‍ट पा सकती हैं। इसके लिए आप अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ और एक्सफोलिएट करके फेशियल शुरू कर सकती हैं। पोर्स से अशुद्धियों को दूर करने के लिए फॉलिकल्स स्टीमिंग ट्रीटमेंट और मास्क का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आइए घर पर स्‍टेप-बाई-स्‍टेप गोल्ड फेशियल करने का आसान तरीका जानें।

यहां 5 स्‍टेप्‍स दिए गए हैं, जिन्‍हें फॉलो करके आपको घर पर नेचुरल तरीके से गोल्‍ड फेशियल कर सकती हैं। इस फेशियल में इस्‍तेमाल होने वाली सामग्री आसानी से आपके घर में उपलब्‍ध होती है और इसके लिए आपको बाहर निकलने की जरूरत नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें:पार्लर जैसा ग्‍लो पाने के लिए घर पर ही सिर्फ 20 मिनट में फेशियल करें

स्‍टेप- 1. फेस क्लींजिंग

cleansing inside

सामग्री

  • दूध- 4 बड़े चम्मच

करने का तरीका

  • एक बाउल में कच्चा दूध लेकर उसमें कॉटन बॉल डुबोएं।
  • इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • सर्कुलर मोशन में 1 मिनट तक मसाज करें।
  • फिर अपने चेहरे को गीले रुमाल या टिश्यू से पोंछ लें।

स्‍टेप- 2. स्‍टीमिंग

facial steamer

सामग्री

  • स्‍टीमर
  • शावर कैप

करने का तरीका

  • क्लींजिंग के बाद अगला स्‍टेप अपने चेहरे को स्‍टीम देना है।
  • इसके लिए अपने सिर को शावर कैप से ढक लें।
  • अपने चेहरे को 2 मिनट के लिए स्‍टीम दें ताकि पोर्स खुल जाएं।
  • फिर, एक कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे और गर्दन को पोंछ लें ताकि बंद पोर्स से गंदगी, बैक्टीरिया या डेड स्किन निकल जाए।

स्‍टेप 3. फेस स्क्रबिंग

scrubbing inside

सामग्री

  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्‍मच
  • चीनी- 1 बड़ा चम्‍मच
  • शहद- 1/2 छोटा चम्मच

करने का तरीका

  • एक साफ बाउल लें और उसमें इन सभी चीजों को मिला लें।
  • अब आपका स्क्रब तैयार है, इसके बाद आप फिर से हल्के हाथ से अपने चेहरे को 2 मिनट तक स्क्रब करें।
  • फिर नॉर्मल पानी और स्पंज की मदद से चेहरे को साफ कर लें।

स्‍टेप-4. फेस मसाज

face massage inside

सामग्री

  • एलोवेरा जैल- 2 बड़े चम्मच
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्‍मच
  • ऑलिव ऑयल- 1 बड़ा चम्‍मच

करने का तरीका

  • फेस मसाज क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को एक साफ बाउल में मिला लें।
  • इसे अच्छे से मिलाने के बाद इस क्रीम से 10 मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें या फिर करवाएं।
  • कुछ देर के लिए रिफ्रेशिंग मास्क से आपको काफी रिलैक्‍स महसूस होगा।
  • फिर अपने चेहरे को किसी सॉफ्ट टिश्यू या स्पंज से पोंछ लें।

स्‍टेप-5. फेस मास्क

face mask inside

सामग्री

  • हल्दी- 1/4 छोटा चम्मच
  • बेसन- 2 बड़े चम्मच
  • दूध- 2 बड़े चम्मच
  • गुलाब जल- 1 बड़ा चम्‍मच
  • शहद- 1 चम्मच

इस्‍तेमाल का तरीका

  • अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है तो शहद का इस्‍तेमाल न करें।
  • सभी सामग्री को एक साफ बाउल में मिला लें।
  • फिर इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद इसे पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें:महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्‍लो पाएं

स्‍टेप-6. गोल्ड क्रीम

face cream inside

अंत में, गोल्ड फेशियल की लास्‍ट स्‍टेज एक अच्छा मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करना है। आप या तो अपनी पसंद के मॉइश्चराइजर को लगा सकती हैं या आवश्यक मात्रा में गोल्ड क्रीम का उपयोग कर सकती हैं। अगर आप गोल्ड क्रीम लगाती हैं, तो इसे अपनी त्वचा पर 10 मिनट के लिए रखें और एक सॉफ्ट कॉटन बॉल से साफ करें।

इस फेशियल को नियमित रूप से हर 15 दिन में करें, आपको निखरी और दमकती त्वचा मिलेगी और इससे आपका पैसा भी बचेगा। हालांकि यह फेशियल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया गया है लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।