जब भी महिलाएं मेकअप करती हैं, तो सबसे अधिक ध्यान अपनी आंखों पर देती हैं। वह अक्सर तरह-तरह से आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं, ताकि हर बार वह एक न्यू लुक क्रिएट कर सकें। आज के समय में आईलाइनर के कलर से लेकर पैटर्न तक महिलाएं कई तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं।
यूं तो आप कई अलग-अलग तरीकों से आईलाइनर लगाती होंगी, लेकिन विंग्ड आईलाइनर एक ऐसा स्टाइल है, जो लंबे समय से चलन में है और कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता। आमतौर पर, महिलाएं कई डिफरेंट स्टाइल में विंग्ड आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं। लेकिन कभी-कभी वह विंग्ड आईलाइनर लगाते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आपको विंग्ड आईलाइनर लगाते समय किन गलतियों से बचना चाहिए-
स्ट्रेट लाइन खींचना
चूंकि महिलाएं विंग्ड आईलाइनर लगाते समय उसमें वैरिएशन करने की कोशिश करती हैं, इसलिए कभी-कभी वह आईलाइनर के एंड्स से स्ट्रेट लाइन लगाती हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। विंग्ड आईलाइनर एंड्स से हमेशा अप डायरेक्शन में ही होना चाहिए। मसलन, यह आपके आईब्रो की दिशा में हो।\
इसे भी पढ़ेंःबॉलीवुड एक्ट्रेसस से जानें आईलाइनर लगाने के लेटेस्ट ट्रेंड
आईलाइनर की थिकनेस में गड़बड़ी करना
कुछ महिलाएं जब विंग्ड आईलाइनर लगाती हैं तो वह उसकी थिकनेस को एकसमान रखती हैं या फिर कॉर्नर पर थोड़ा मोटा लाइनर लगाती हैं। यह स्टाइल देखने में भले ही अच्छा लगे, लेकिन यह वास्तव में विंग्ड आईलाइनर लुक नहीं होता है। जब आप विंग्ड आईलाइनर लगा रही हैं तो यह ध्यान दें कि उसे आप अपने आई के कॉर्नर से हल्का पतला लगाएं और आंखों के सेंटर में वह थोड़ा थिक होना चाहिए। जबकि एंड्स में आप अप डायरेक्शन में एक पतली लाइन खीचें।
आईशैडो के कलर पर ध्यान ना देना
जब आप विंग्ड आईलाइनर लगा रही हैं तो आपको आईशैडो के कलर पर भी ध्यान देना चाहिए। कुछ महिलाएं डबल टोन आईशैडो लगाती हैं या फिर डार्क शेड को आइज पर अप्लाई करती हैं। ऐसा करने से आपका विंग्ड आईलाइनर बेहतर तरीके से विजिबल नहीं होता है। कोशिश करें कि आप सिंगल टोन आईशैडो लगाएं और उसमें भी बेहद लाइट व नेचुरल टोन को चुनें। अगर आप विंग्ड आईलाइनर लगा रही हैं तो आप आईशैडो को स्किप भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःअगर आपकी आंखें भी हैं छोटी तो इन आई मेकअप टिप्स को करें फॉलो
लोअर लैशलाइन पर काजल लगाना
जब आप विंग्ड आईलाइनर लगा रही हैं तो आपको अपनी लोअर लैशलाइन पर काजल नहीं लगाना चाहिए। कुछ महिलाएं लोअर लैशलाइन पर काजल लगाकर उसे स्मज कर देती हैं। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप चाहें तो अपनी लोअर लैशलाइन पर व्हाइट कलर का लाइनर लगा सकती हैं, जिससे आपकी आंखें अधिक बड़ी लगें। लेकिन ब्लैक या अन्य कलर को लोअर लैश लाइन पर बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए। विंग्ड आईलाइनर लगाते समय लोअर लैश लाइन को ब्लैंक छोड़ने से आपका लुक निखरकर सामने आता है।
तो अब आप भी इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें और परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर लगाकर अपने लुक को फ्लॉन्ट करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों