Nails Extension : घर पर नेल एक्सटेंशन हटाने के दौरान न करें ये गलतियां

घर पर नेल एक्सटेंशन हटाने के दौरान कुछ गलतियों की वजह से नाखून और त्वचा खरबा हो सकती हैं। वहीं नेल एक्सटेंशन हटाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गयी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

nail extensions at home

नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं। वहीं इन उपायों में नेल एक्सटेंशन भी है। आजकल के दौर में नेल एक्सटेंशन करवाना काफी ट्रेंड में है और ये ही वजह हैं कि महिलाएं पार्टी, इवेंट और शादी जैसे खास मौकों पर नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए नेल एक्सटेंशन करवाती हैं। नेल एक्सटेंशन के दौरान जहां नाखूनों की लम्बाई बढ़ जाती हैं तो वहीं नेल्स खूबसूरत भी नजर आते हैं। नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद घर पर इन फेक नेल्स को हटाया जा सकता है लेकिन इस दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको नेल एक्सटेंशन हटाने के दौरान रखना चाहिए।

स्किन हो सकती हैं डैमेज

फेक नेल्स को निकालने के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नेल्स को आराम से निकलें। अगर नेल्स को चिपकाने वाला ग्लू आपके नाखूनों की स्किन पर लग गया हैं तो इस दौरान आप जब इन फेक नाखूनों को तेजी से निकलती हैं तो स्किन डैमेज हो सकती हैं।

nail extension  cares tips

इन चीजों का न करें इस्तेमाल

कई बार महिलाएं इन फेक नेल्स को निकालने के लिए नुकीली चीजों का इस्तेमाल का इस्तेमाल करती हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप नुकीली चीजों का इस्तेमाल करती हैं तो स्किन को इससे नुकसान हो सकता हैं। वहीं स्किन डैमेज होने के बाद असली नाखून के खूबसूरत भी कम हो जाती है।

tips and ideas for removing nail extensions

नेल्स एक्सटेंशन हटाने के बाद रखें इनका ध्यान

वहीं नेल्स एक्सटेंशन को हटाने के बाद नेल्स की केयर करना जरुरी हैं, इसलिए नेल्स एक्सटेंशन हटाने के बाद नाखूनों को छोटा काट लें साथ ही उन्हें मॉइस्चराइज करें। नाखूनों को मॉइस्चराइज करने के लिए आप नारियल के तेल, बादाम का तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर ऑयल नहीं इस्तेमाल करना चाहती तो आप इसकी जगह नेल सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। नाखूनों को मॉइस्चराइज करने से इन्हें नमी मिलेगी तो साथ ही ये नेल्स मजबूत भी होंगे।

इसे भी पढ़ेंःनेल एक्सटेंशन कराते समय इन जरूरी बातों का रखें खास ध्यान

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP