Face Mask For Face: मौसम कोई भी हो आपको अपनी स्किन का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप इसकी केयर नहीं करेंगी तो स्किन डल नजर आएगी। कई सारी लड़कियां होती हैं जो स्किन को हेल्दी रखने के लिए ब्यूटी रूटीन के फॉलो करती हैं। लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जो समय न होने की वजह से स्किन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। वो सिर्फ अपने बाजार में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप ज्यादा फेस मास्क का इस्तेमाल करेंगी तो इससे स्किन की खूबसूरती खो जाती है। चलिए आपको बताते हैं कैसे आपको फेस मास्क का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
स्किन को साफ किए बिना इसे अप्लाई न करें (Tips To SKin Care Routine)
अगर आप चेहरे पर फेस मास्क लगाती हैं और इसके बाद ग्लो नहीं आता है तो इसका कारण है आपके द्वारा की गई लापरवाही। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी आप चेहरे पर फेस मास्क लगाती हैं तो कई बार ऐसा होता है कि चेहरा साफ करना भूल जाती हैं। इसकी वजह से स्किन पर मौजूद गंदगी मास्क के साथ चेहरे पर चिपक जाती हैं। इससे स्किन को और ज्यादा नुकसान होता है। क्योंकि इससे स्किन पर खुजली और रेडनेस हो जाती है। इसलिए आप जब भी स्किन पर फेस मास्क अप्लाई करें तो चेहरे को साफ जरूर कर लें।
गंदे हाथों से न लगाएं फेस मास्क (Best Way To Apply Face Mask)
जब भी आप अपनी स्किन को किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें तो सबसे पहले अपने हाथों को साफ करें। इस चीज का सबसे ज्यादा ध्यान आपको फेस मास्क (यूथफुल स्किन के लिए फेस मास्क) अप्लाई करते वक्त रखना होता है। ऐसा करने से आप हाथों के बैक्टीरिया और गंदगी को चेहरे पर लगाने से बचा सकेंगी। आप चाहे तो इसको अप्लाई करने के लिए ब्रश या फिर क्लींजर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: रेडियंट स्किन पाना है आसान, करें इन मास्क का इस्तेमाल
लंबे समय चेहरे पर न लगाएं फेस मास्क (Applying Face Mask For Different Ways)
कई सारी महिलाएं होती हैं जो चेहरे पर फेस मास्क लगाने के बाद उसे लंबे समय तक लगा रहने देते हैं। लेकिन ये आपकी स्किन (फ्रूट फेस मास्क फॉर स्किन) के लिए काफी नुकसानदायक होता है। इसमें कई ऐसी चीजें मिली होती हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है उन लोगों को इस चीज का खास ध्यान रखना चाहिए। वरना स्किन पर रेडनेस और जलन होनी शुरू हो जाती है। इसलिए जब भी फेस मास्क खरीदें तो उसके निर्देश और अप्लाई करने के तरीके को जरूर ध्यान से पढ़ लें।
जब भी आप चेहरे पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें इससे आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होगी और ग्लो भी बरकरार रहेगा।
इसे भी पढ़ें: बिना मेकअप के इन फेस मास्क के इस्तेमाल से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों