आजकल कोरियन स्किन केयर के बारे में काफी चर्चा की जाती है। कोरियन महिलाओं की त्वचा बेहद चमकदार होती है। ग्लास स्किन पाने के लिए वह अपनी त्वचा पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं, जिसके उपयोग से उनकी स्किन दाग रहित नजर आती है। क्या आप भी बिना मेकअप के कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाना चाहती हैं तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में फेस मास्क शामिल करने चाहिए।
त्वचा के लिए फेस मास्क बेहद फायदेमंद होते हैं। बाजार में हर स्किन टाइप के अनुसार मास्क मिल जाते हैं, लेकिन इनमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आपको इनके उपयोग से बचना चाहिए। आप घर पर भी फेस मास्क तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए कौन-से मास्क फायदेमंद होंगे।
दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जिससे त्वचा एक्सफोलिएट हो जाती है। जब त्वचा से डेड स्किन हट जाती है तब रंगत निखरने लगती है। दही के उपयोग से ड्राई स्किन की समस्या भी नहीं होती है। इसलिए आप मास्क के रूप में दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट रखने और ग्लोइंग स्किन में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें:Korean Glass Skin Treatment: इस ट्रीटमेंट से पाएं शीशे जैसी चमकदार त्वचा
इसे भी पढ़ें:चाहती हैं कोरियन महिलाओं जैसी ग्लोइंग स्किन तो घर पर बनाएं ये K प्रोडक्ट्स
चावल के आटे से फेस मास्क बनाया जा सकता है। यह आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ हेल्दी रखने में भी मदद करता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।