खूबसूरत त्वचा भला किसे पसंद नहीं होती है। खासतौर पर लड़कियां त्वचा की रौनक बढ़ाने के लिए हर तरह के प्रयास करती हैं। त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खे सबसे ज्यादा कारगर तरीकों में से एक हैं।
घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्रियों से कुछ फेस पैक तैयार किए जाते हैं और उनका इस्तेमाल त्वचा की रंगत संवारने में और चेहरे को ग्लोइंग बनाने में किया जाता है। ऐसे ही तैयार होने वाले फेस पैक्स में से एक है गुलाबजल और कच्चे दूध से तैयार होने वाला फेस पैक। इस फेस पैक का चेहरे में इस्तेमाल त्वचा के कई विकारों को दूर करता है।
सदियों से गुलाब जल को सौंदर्य रहस्य के रूप में जाना जाताहै। गुलाब जल के हाइड्रेटिंग गुणों के बारे में आपने अपनी दादी या नानी से जरूर सुने होंगे और वास्तव में इसके फायदे अविश्वसनीय हैं। यह प्राकृतिक तत्व त्वचा का रूखापन, मुहांसे, सनबर्न समेत त्वचा के समग्र विकारों को दूर करता है। इसे आप क्लीन्ज़र, टोनर, मॉइस्चराइज़र के रूप में उपयोग कर सकती हैं या इसे फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करके सुंदरता बढ़ा सकती हैं। गुलाब जल चेहरे से अत्यधिक तेल को हटाता है और त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखते हुए बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। यह मुँहासे के ब्रेकआउट को कम करने में मदद करता है। यह रोम छिद्रों से तेल को हटाता है और प्राकृतिक चमक को जोड़ते हुए, त्वचा को पुनर्जीवित करता है। सर्दियों के दौरान गुलाब जल का सबसे अच्छा उपयोग त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए किया जाता है । साथ ही, यह त्वचा को पुनर्जीवित करने और मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है, जिससे त्वचा फ्रेश नज़र आती है।
कच्चा दूध त्वचा के लिए एक अच्छे क्लीन्ज़र की तरह काम करता है। दूध त्वचा की गंदगी को दूर करके चमकदार त्वचा प्रदान करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करके स्किन को ड्रायनेस से बचाता है। कच्चे दूध (मिल्क फेशियल से दूर करें डार्क स्पॉट) में लैक्टिक एसिड नाम का तत्व पाया जाता है। दूध में मौजूद यह तत्व आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। दूध में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड त्वचा के लिए एक अच्छे स्क्रब की तरह काम करता है। इसे फेस मास्क की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:गर्मियों में भी चमकेगा चेहरा अगर गुलाब जल की बूंदों का ऐसे करेंगी इस्तेमाल
इसे जरूर पढ़ें:DIY: नेचुरल तरीके से मेकअप रिमूव करने के लिए बादाम के तेल का ऐसे करें इस्तेमाल
ये फेस पैक पूरी तरह से प्राकृतिक है लेकिन इसका संवेदनशील त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।