DIY: इस आसान तरीके से घर पर बनाएं गुलाबजल और ग्लोइंग त्वचा के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

गुलाबजल का इस्तेमाल सर्दियों में बेजान त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है। आइए आपको बताते हैं किस तरह से गुलाबजल घर पर तैयार किया जा सकता है। 

homemade rose water main

गुलाबजल न सिर्फ सुगंध से भरपूर होता है बल्कि ये कई तरह से त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। गुलाब जल से बने फेस पैक्स त्वचा के कई विकारों को दूर करते हैं और बालों में भी इसका इस्तेमाल बालो की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है।

गुलाब जल का इस्तेमाल त्वचा को ग्लोइंग बनाने और कई तरह के डिओडरंट और परफ्यूम बनाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर हम गुलाब जल बाजार से खरीदते हैं और इसे इस्तेमाल में लाते हैं। बाजार से लाए गए गुलाबजल की शुद्धता के बारे में भी हमें पता नहीं होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं गुलाबजल कुछ आसान तरीके आजमाकर घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है? आइए आपको बताते हैं गुलाबजल बनाने के तरीके के बारे में।

कैसे बनाएं गुलाबजल

home made rose water

आवश्यक सामग्री

  • गुलाब की पंखुड़ियां - 250 ग्राम
  • पानी - 1 लीटर
  • पैन -पानी उबालने के लिए
  • जार -गुलाब जल स्टोर करने के लिए

बनाने का तरीका

  • अगर आपके घर में पर्याप्त मात्रा में गुलाब के फूल उपलब्ध हैं, तो इनकी पंखुड़ियां अलग कर लें।
  • आप बाजार से भी गुलाब के फूल की पंखुड़ियां खरीद कर ला सकती हैं।
  • गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से हल्के गुनगुने पानी धो लें।
  • एक पैन लें और उसमें पानी डालें, ताजा गुलाब की पंखुड़ियां लें और उस पानी में डालें।
  • पैन को ढक्कन के साथ कवर करें और पानी को मध्यम आंच में उबलने दें।
  • एक बार जब पानी उबल जाए तो गैस को कम कर दें और धीमी आंच मेंपानी को उबलने दें।
  • कुछ देर बाद पंखुड़ियों का रंग फीका पड़ने लगता है और पानी में पंखुड़ियों का रंग आ जाता है।
  • इस प्रक्रिया में लगभग पांच मिनट का समय लगता है।
rose water homemade
  • पानी को पूरी तरह ठंडा होने तक पंखुड़ियां पानी में ही पड़ी रहने दें।
  • ठंडा होने पर पानी को छान लें और पंखुड़ियां अलग कर दें।
  • आपका DIY होममेड गुलाबजल तैयार है। इसे एक कंटेनर या जार में स्टोर करके फ्रिज में रख दें।
  • लगभग एक हफ्ते तक फ्रिज में रखा रहने के बाद इसे इस्तेमाल में लाएं।

ग्लोइंग त्वचा के लिए कैसे करें इस्तेमाल

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाबजल (खूबसूरत त्वचा के लिए गुलाब जल का ऐसे करें इस्तेमाल ) का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है।

स्किन टोनर की तरह

आवश्यक सामग्री

  • गुलाब जल-100 एमएल
  • स्प्रे बोतल-1
  • लैवेंडर तेल (वैकल्पिक)-8-10 बूंदें
  • ग्लिसरीन -8-10 बूंदें

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

skin toner

  • सारी सामग्रियों के एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं।
  • मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर बोतल को अच्छी तरह से शेक करें।
  • सुबह और शाम अपने चेहरे और गर्दन पर टोनर स्प्रे करें।
  • सर्दियों में इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा रूखी नहीं होगी और त्वचा का ग्लो कायम रहेगा।

मेकअप रिमूवर की तरह

आवश्यक सामग्री

  • गुलाब जल-2 चम्मच
  • नारियल का तेल-1 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

make up remover

  • सर्दियों में जमे हुए नारियल तेल(नारियल तेल के त्वचा के लिए फायदे ) को गरम करके पिघला लें।
  • नारियल तेल में गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • तैयार मिश्रण में एक कॉटन पैड डुबोएं और इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इससे मेकअप आसानी से रिमूव हो जाता है और त्वचा का ग्लो भी बना रहता है।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप घर पर तैयार गुलाब जल से सर्दियों में अपनी त्वचा की रंगत निखार सकती हैं। ये गुलाबजल पूरी तरह से प्राकृतिक है क्योंकि ये घर पर साफ़ और शुद्ध तरीके से तैयार किया गया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik and shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP