herzindagi
peanut face pack main

DIY: मूंगफली से बने इन होममेड फेस पैक्स से आप भी पा सकती हैं गॉर्जियस स्किन

घर पर प्राकृतिक रूप से तैयार मूंगफली से बने इन फेस पैक्स का इस्तेमाल चेहरे पर करके आपकी त्वचा ग्लोइंग नज़र आने लगेगी। 
Editorial
Updated:- 2021-03-10, 18:31 IST

मूंगफली स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी है। खासतौर पर बालों और त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मूंगफली को आहार में शामिल करना बहुत जरूरी है। यही नहीं मूंगफली से बने फेस पैक्स त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं और त्वचा की चमक लम्बे समय तक बरकरार रखते हैं। ये पैक न केवल आपकी त्वचा के छिद्रों को शुद्ध करते हैं बल्कि आपकी त्वचा की झिल्लियों को पूरी तरह से काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये पैक बेस्ट पार्टी पैक हैं क्योंकि मूंगफली का तेल आपको अच्छी चमक प्रदान करता है। इसलिए अगर आप इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो इन पैक का इस्तेमाल कभी भी कर सकती हैं।

मूंगफली ऑयली होती है इसलिए ये पैक ड्राई स्किन के लिए बेस्ट हैं, लेकिन ऑयली स्किन वाली महिलाएं भी ग्लो कायम रखने के लिए इन पैक्स का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर कर सकती हैं। आइये जानें किस तरह से मूंगफली का इस्तेमाल करके फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं और इनका इस्तेमाल करके चेहरे का ग्लो कायम रखा जा सकता है।

मूंगफली और हनी पैक

peanut honey face pack

आवश्यक सामग्री

  • मूंगफली के दाने - 3 बड़े चम्मच
  • दूध- 1 /2 कप
  • शहद - 1 बड़ा चम्मच

बनाने का तरीका

  • मूंगफली और दूध को आपस में मिक्स करके मिक्सर में इनका पेस्ट तैयार कर लें।
  • तैयार पेस्ट को एक बाउल में निकालें और इसमें शहद मिलाएं।
  • इन सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार करें।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें:DIY: शकरकंद से बने इन ईज़ी एंटी एजिंग फेस मास्क से बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती

इस्तेमाल का तरीका

  • इस फेस पैक के इस्तेमाल से पहले चेहरा अच्छी तरह से कच्चे दूध से साफ़ करें।
  • फेस पैक को समान रूप से चेहरे पर लगाएं।
  • 20 मिनट के लिए पैक चेहरे पर लगा रहने दें और इसे सूखने दें।
  • 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
  • इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। इससे त्वचा ग्लोइंग नज़र आएगी।

मूंगफली और केला फेस पैक

peanut banana face pack

  • केले -2
  • भीगी हुई मूंगफली -1 /2 कप
  • हल्दी -1 चुटकी

बनाने का तरीका

  • मूंगफली को 4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।
  • मूंगफली को पीसकर फाइन पेस्ट तैयार करें।
  • पके हुए केलों को अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट बनाएं।
  • दोनों सामाग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिलाएं और इसमें हल्दी (ड्राई स्किन के लिए हल्दी के फेस पैक्स) मिलाएं।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

  • तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए रखें।
  • 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
  • ड्राई स्किन पर इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार और नार्मल स्किन पर 15 दिन में एक बार करें।
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा से एजिंग के लक्षण दिखने कम हो जाते हैं और निखार आ जाता है।

मूंगफली और संतरे का फेस पैक

peanut andorange pack

आवश्यक सामग्री

  • संतरे -2
  • मूंगफली के दाने - 1 /2 कप
  • दूध - 4 चम्मच

बनाने का तरीका

  • संतरे को छीलकर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाएं।
  • मूंगफली के दानों का भी पेस्ट बनाएं।
  • दोनों सामग्रियों को दूध के साथ मिक्सर में पीसकर फाइन पेस्ट बनाएं।
  • पेस्ट को बाउल में निकाल लें। फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: DIY:सर्दियों में पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो गेंदे के फूल से बने ये होममेड फेस पैक्स करें ट्राई

इस्तेमाल का तरीका

  • चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन्ज़र या कच्चे दूध से साफ़ कर लें।
  • फेसपैक चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • 20 मिनट तक पैक लगाए रखें और सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ करें।
  • इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें चेहरे पर चमक आ जाएगी।

मूंगफली से बने ये सभी फेस पैक्स पूरी तरह से प्राकृतिक हैं लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और ज्यादा ऑयली त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।