सर्दियों के मौसम में त्वचा का ड्राई होना एक आम समस्या है। इस मौसम मैं त्वचा को हाइड्रेटेड रखना और उसकी थोड़ी एक्सट्रा केयरा करना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर यदि आपकी त्वचा पहले से ही ड्राई है तो आपको साधारण मॉइश्चराइजर और क्रीम के अलावा चेहरे पर ऐसे फेस पैक्स लगाने चाहिए, जो त्वचा की ड्राईनेस को कम करें और उसे डीप क्लीन भी करें।
बाजार में बहुत सारे ऐसे फेस पैक्स आते हैं, जो खासतौर पर ड्राई स्किन के लिए ही होते हैं। मगर इनका असर कम समय के लिए ही होता है। यदि आप किसी ऐसी चीज की तलाश में हैं, जो आपके चेहरे की ड्राईनेस को पूरी तरह से खत्म कर दे तो आपको हल्दी के फेस पैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में आपको ड्राई स्किन के लिए हल्दी के रेडीमेड फेस पैक्स भी मिल जाएंगे, मगर आप चाहें तो घर पर भी आसानी से इसे बना सकती हैं।
तो चलिए आज हम आपको ड्राई स्किन के लिए हल्दी से बनने वाले फेस पैक्स के बारे में बताते हैं-
ड्राई स्किन के लिए हल्दी के फेस पैक्स
- 1. दही, हल्दी और नींबू का फेस पैक
- 2. ऑलिव ऑयल और हल्दी का फेस पैक
- 3. एग व्हाइट और हल्दी का फेस पैक
होममेड हल्दी फेस पैक्स बनाने की विधि
बाजार में आने वाले महंगे फेस पैक से भी ज्यादा असरदार हैं ये होममेड हल्दी फेस पैक्स -
1. दही, हल्दी और नींबू का फेस पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
- एक बाउल में दही लें और उसे अच्छे से फेट लें।
- अब दही में हल्दी और नींबू का रस डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इस होममेड हल्दी फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल वॉटर से साफ कर लें।
- स्किन ज्यादा ड्राई तो आप इस फेस पैक को रोज भी लगा सकती हैं।
- हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं।

2. ऑलिव ऑयल और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच हल्दी
- 1 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल
विधि
- एक बाउल में ऑलिव ऑयल लें और उसमें हल्दी डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।
- इस फेस पैक को लगाते वक्त चेहरे की हल्की मसाज भी करें।
- 30 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
- हफ्ते में इस फेस पैक को 2 बार जरूर लगाएं।
3. एग व्हाइट और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एग व्हाइट
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
- 1/2 छोटा चम्मच शहद
विधि
- एक बाउल में अंडे का सफेद भाग लें।
- इसमें हल्दी और शहद डालें।
- अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें।
- फेस ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर सकती हैं।
- हफ्ते में 2 बार यह फेस पैक जरूर लगाएं।
स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो आपको पहले किसी त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए और उसके बाद ही चेहरे पर कोई फेस पैक लगाना चाहिए।
यह आर्टिकल आपको पसंद हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह के अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जूड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों