आजकल का बदलता लाइफ स्टाइल, पूरे दिन गैजेट्स के साथ बिजी रहना और लैपटॉप पर काम करना वजह चाहिए जो भी इन सबका असर चेहरे और आँखों की खूबसूरती पर भी पड़ता है। आंखों के नीचे के काले घेरे उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखाने के साथ चेहरे की खूबसूरती में भी ग्रहण लगाते हैं। लड़कियां अपनी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। ऐसे ही कई नुस्खों में से होते हैं होममेड फेस मास्क और आई मास्क।
घर पर दूध में बेकिंग सोडा मिलाकर तैयार किया गया अंडर आई मास्क आंखों के नीचे के काले घेरों से छुटकारा दिलाता है। यही नहीं इस मास्क का इस्तेमाल करके आपको फ्रेश भी फील होगा और ये पूरी तरह से प्राकृतिक है इसलिए इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है। आइए जानें दूध और बेकिंग सोडा से कैसे अंडर आई मास्क तैयार किया जा सकता है और इसके क्या फायदे हैं।
दूध के त्वचा के लिए फायदे
कच्चा दूध विटामिन बीविटामिन, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड, कैल्शियम और अन्य शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है इसलिए ये त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। यह त्वचा की कोशिकाओं को गहराई से पोषण देता है और त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है। कच्चा दूध एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र की तरह काम करता है जो त्वचा को साफ़ करता है। दूध का इस्तेमाल अंडर आई मास्क के रूप में करने से डार्क सर्कल और आंखों के नीचे की रिंकल्स से छुटकारा मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें:DIY: केले से बने इस होममेड फेस पैक से आप भी ला सकती हैं चेहरे की त्वचा में कसाव
बेकिंग सोडा के त्वचा एक लिए फायदे
बेकिंग सोडा में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की रंगत संवारने में कारगर साबित होते हैं, बेकिंग सोडा का त्वचा पर इस्तेमाल करने से दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है। आंखों के नीचे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
दूध और बेकिंग सोडा अंडर आई मास्क
दूध का उपयोग थकी हुई आंखों को ठीक करने में सहायता के लिए किया जाता है जबकि बेकिंग सोडा का उपयोग आँखों को स्वस्थ और खूबसूरत दिखाने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री
- दूध- 4 बड़े चम्मच
- बेकिंग सोडा- 2 बड़े चम्मच
बनाने का तरीका
- एक बाउल में दूध और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- ये पेस्ट थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए जिससे आंखों के नीचे आसानी से लगाया जा सके।
- अंडर आई मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- अंडर आई मास्क लगाने से पहले चेहरा अच्छी तरह से क्लीन्सिंग मिल्क से साफ़ करें।
- आंखों के नीचे के हिस्से में अंडर आई मास्क अप्लाई करें।
- ध्यान रखें ये आंखों के अंदर न जाए।
- अंडर आई मास्क लगाकर थोड़ी देर आंखें बंद करके आराम की मुद्रा में लेट जाएं।
- कम से कम 20 मिनट तक मास्क आंखों के नीचे लगाए रखें।
- 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस अंडर आई मास्क का इस्तेमाल आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करें।
अंडर आई मास्क के फायदे
- दूध और बेकिंग सोडा का मास्क आंखों के नीचे की फाइन लाइन्स को कम करता है।
- आंखों के नीचे के काले घेरों से छुटकारा मिलता है।
- ये मास्क आंखों की थकान दूर करके आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है।
- इस मास्क के इस्तेमाल से आँखों के नीचे की पफीनेस कम होती है।
दूध और बेकिंग सोडा का अंडर आई मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक है लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों