herzindagi
diy mask using rice flour for korean glow in hindi

चावल के आटे की मदद से चेहरे पर पा सकती हैं कोरियन ग्लो, जानें कैसे

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। वहीं आप घर में मौजूद चीजों की मदद लेकर भी त्वचा का ख्याल आसानी से रख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 07:00 IST

त्वचा की देखभाल करने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं आजकल स्किन केयर करने के लिए भी मार्केट में आपको कई तरह के ब्यूटी ब्रांड्स के नामी प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि ब्यूटी ट्रेंड भी आजकल तेजी से बदल रहा है और रोजाना कुछ न कुछ सोशल मीडिया के जरिये वायरल हो रहा है।

ब्यूटी ट्रेंड की बात करें तो आजकल कोरियन ब्यूटी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसके लिए आपको कई तरह के प्रोडक्ट्स भी आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन इन महंगे प्रोडक्ट्स को न तो हर कोई खरीद सकता है। इसके अलावा इनमें मौजूद केमिकल आपकी त्वचा को बेजान बना सकते हैं। अगर आप भी कोरियन ग्लो चेहरे पर लाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में बताये जाने वाले घरेलू चीजों से बने फेस पैक को एक बार जरूर ट्राई करें।

आवश्यक सामग्री 

rice flour skin care

  • एलोवेरा 
  • चावल का आटा

इसे भी पढ़ें :  चाहती हैं कोरियन महिलाओं जैसी ग्लोइंग स्किन तो घर पर बनाएं ये K प्रोडक्ट्स

एलोवेरा के फायदे 

  • एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं। 
  • त्वचा के रूखेपन को कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • स्किन को डीप क्लीन करने के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है।

चावल के आटे के फायदे 

  • चावल के आटे में पहले से ही स्किन-व्हाइटनिंग गुण मौजूद होता है।
  • इसके अलावा चावल का आटा स्किन के डेड सेल्स को भी रिमूव करता है।
  • साथ ही स्किन को रिपेयर करने में भी बेहद मददगार साबित होता है।

इसे भी पढ़ें :  अगर उम्र है 30 के पार, तो इन 5 तरीकों से रखें स्किन को जवां

कैसे करें इस्तेमाल?

korean glow

  • कोरियन ग्लो पाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में चावल का आटा लें।
  • इसमें आप एलोवेरा के पौधे में से जेल को निकालकर आप आटे में मिक्स करें।
  • वहीं दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और चेहरे पर लगाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कम से कम 15 मिनट के बाद आप चेहरे को पानी और कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • इसके बाद आप चाहे तो चेहरे पर बर्फ की मदद से सीकाई कर सकती हैं।
  • साथ ही स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो कर सकती हैं।
  • यह फेस पैक आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार तक चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस फेस पैक का लगातार इस्तेमाल करने से आपका चेहरा ग्लो करने लग सकता है।

 

अगर आपको कोरियन ग्लो पाने के लिए चावल के आटे से बने फेस पैक और इसके त्वचा को फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।