herzindagi
face packs main

एक्ने से पाना है छुटकारा तो जरूर ट्राई करें गेंदे के फूल से बना ये होममेड फेसपैक

अगर आप एक्ने और उसके दाग की समस्या से परेशान है और बेदाग़ त्वचा चाहती हैं, तो गेंदे के फूल से बने इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।   
Editorial
Updated:- 2021-03-26, 12:47 IST

चमकती और बेदाग़ त्वचा भला किस लड़की को पसंद नहीं होती है। लड़कियां ऐसी त्वचा के लिए बाजार में उपलब्ध महंगे और बेदाग़ त्वचा देने का दावा करने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स का त्वचा पर उल्टा असर हो जाता है और वो खूबसूरती बढ़ाने की जगह सौंदर्य में ग्रहण लगा देते हैं। त्वचा की सही देखभाल के लिए घरेलू नुस्खे और होममेड फैसपैक्स सबसे अच्छा तरीका हैं। घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्रियों से तैयार फेसपैक पूरी तरह से प्राकृतिक होने के साथ त्वचा के लिए कारगर भी होते हैं।

ऐसे ही होममेड फेस पैक्स में से एक है गेंदे के फूल से बनाया जाने वाला फेस पैक। गेंदे के फूल का इस्तेमाल आपने कभी न कभी अलग तरीकों से किया होगा। कभी बालों में नेचुरल कलर देने के लिए, तो कभी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं गेंदे के फूल से तैयार होने वाले ऐसे होममेड फेसपैक के बारे में जिसके इस्तेमाल से आप एक्ने की समस्या से तो छुटकारा पा ही सकती हैं, एक्ने के दाग ठीक करके त्वचा में बेदाग़ निखार भी ला सकती हैं।

गेंदे के फूल के त्वचा के लिए फायदे

mARIGOLD FACE PACK

गेंदे के फूल में जीवाणुरोधी गुण होते है और यह एक मजबूत एंटीसेप्टिक एजेंट की तरह काम है। यहाँ त्वचा के कई तरह के विकारों को कम करता है। इसमें एक्ने और मुंहासे प्रमुख हैं। चेहरे और त्वचा के लिए गेंदे के फूल का आरक बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। गेंदे का फूल शरीर द्वारा कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करके चेहरे की झुर्रियों को रोकने में मदद करता है। यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है क्षतिग्रस्त त्वचा के लिए प्रभावी रूप से काम करता है। यह तैलीय त्वचा पर भी स्वस्थ प्रभाव डालता है और वसामय ग्रंथियों की गतिविधि को सामान्य करता है। इसी वजह से एक्ने की समस्या कम करने में मदद मिलती है।

इसे जरूर पढ़ें:DIY: गर्मियों में चेहरे की रंगत संवारनी है, तो ट्राई करें ये होममेड फेस पैक्स

गेंदे के फूल का फेस पैक

आवश्यक सामग्री

FACE PACK INGRADIENTS

  • गेंदे के फूल का पेस्ट -1 बड़ा चम्मच
  • लाल मसूर दाल का पाउडर - 1 चम्मच
  • कच्चा दूध -3 बड़े चम्मच
  • शहद -1 /2 चम्मच
  • गुलाब जल -1 /2 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

apply face pack

  • सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार करें।
  • फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले चेहरा अच्छी तरह से क्लीन्सिंग मिल्क से साफ़ करें।
  • चेहरा साफ़ करने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • इसके लिए कच्चे दूध को कॉटन में लेकर चेहरे पर अप्लाई करें इससे चेहरे की गंदगी साफ़ हो जाएगी।
  • इस फेस पैक की एक मोटी परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • 15 मिनट के लिए फेस पैक सूखने दें।
  • पैक सूखने के बाद, अपनी उँगलियों को पानी में डुबोकर चेहरे को गोलाकार दिशा में रगड़ना शुरू करें।
  • चेहरे को स्क्रब करने से आपको मृत त्वचा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी और दमकती त्वचा मिलेगी।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल आपके चेहरे के एक्ने और उसके दागों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें।

फेस पैक के फायदे

face pack marigold

गेंदे का फूल में एंटीसेप्टिक गन मौजूद होते हैं जो एक्ने और उसके दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। लाल मसूर पाउडर त्वचा की बनावट को कोमल बनाने और मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है। कच्चा दूध त्वचा की गंदगी हटाकर रंगत निखारने में मदद करता है। गुलाब जल त्वचा को ताजगी देता है और शहद त्वचा में कसाव लाता है। इन सभी सामग्रियों का मिश्रण त्वचा के लिए पोषक तत्वों से भरपूर सामग्री है और प्रोटीन, एंजाइम, विटामिन, खनिज और लैक्टिक एसिड से भरपूर होने की वजह से त्वचा के लिए प्रभावी रूप से काम करता है।

इसे जरूर पढ़ें:DIY: दूध से बने इस होममेड अंडर आई मास्क से पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा

गेंदे के फूल से बना ये फेस पैक पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।