DIY: गर्मियों में चेहरे की रंगत संवारनी है, तो ट्राई करें ये होममेड फेस पैक्स

गर्मियों में त्वचा की रंगत खोने लगती है और त्वचा बेजान नज़र आने लगती है। यहां बताए फेस पैक्स आपके कॉम्पलेक्शन को डल होने से बचाने में मदद करेंगे। 

face pack main'

गर्मियों ने अपनी दस्तक दे दी है, ऐसे में लड़कियों की सबसे बड़ी चिंता है त्वचा का ख्याल कैसे रखा जाए। गर्मियों में अक्सर धूप,धूल और पसीने से त्वचा को नुक्सान होता है। जिसका असर चेहरे पर साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। गर्मियों में धूप की वजह से सन बुरण भी होता है और त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है। चेहरे की त्वचा धूप और पसीने से काली नज़र आती है और रंगत भी खोने लगती है जिससे कॉम्पलेक्शन भी डल नज़र आने लगता है।

डल कॉम्पलेक्सन और मुरझाई त्वचा कहीं आपके कॉन्फिडेंस को कम न कर दे इसलिए आपको चेहरे की रंगत बनाए रखने के लिए कुछ होममेड नुस्खों को आजमाना बेहद जरूरी है। आइये जानें कैसे घर पर कुछ घरेलू चीज़ों से फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं और चेहरे को साफ़ बनाया जा सकता है।

होममेड फेस पैक के फायदे

summer face pack benefits

होममेड फेस पैक हमेशा त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं, क्योंकि ये बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। प्राकतिक उत्पादों से बनाए गए फेस पैक्स हमेशा चेहरे को ग्लोइंग बनाने और त्वचा की रिंकल्स और फाइन लाइन्स की समस्या को कम करने में मदद करते हैं। फैसपैक्स के इस्तेमाल से त्वचा ग्लोइंग नज़र आने लगती है और ये त्वचा को बाहरी नहीं बल्कि भीतर से साफ़ करने में मदद करता है।

चन्दन और गुलाब जल का फेस पैक

चंदन और गुलाब जल का पेस्ट गर्मियों में त्वचा पर ठंडा प्रभाव डालता है यह चेहरे से झाइयां, एक्ने और मुहांसे के निशानों को ठीक करके रंग साफ़ करने में मदद करता है। यह त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग नज़र आती है।

आवश्यक सामग्री

chandan=rose water

  • चंदन पाउडर- 2 चम्मच
  • गुलाब जल - आवश्यकतानुसार

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

chandan face pack

  • एक बाउल में चन्दन पाउडर लें और उसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं।
  • आपको एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है जिसे आसानी से चेहरे पर मास्क की तरह लगाया जा सके।
  • फेस पैक चेहरे पर लगाने से पहले चेहरा कच्चे दूध(कच्चे दूध से करें फेशियल) से साफ़ करें।
  • कच्चा दूध त्वचा की गंदगी साफ़ करने के साथ पोर्स को भी खोल देता है।
  • फेस पैक सामान रूप से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • चन्दन के फेस पैक को लगभग 15 मिनट तक लगाए रखें जब यह सूखने लगे तब चेहरा पानी से धो लें।
  • फेस पैक धोने के लिए चेहरे पर हलके हाथों से थोड़ा पानी लगाएं और चेहरे की मालिश करते हुए हटाएं।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम दो बार करें।
  • ये फेस पैक चेहरे की रंगत बनाए रखने में मदद करता है।

चावल का आटा और दूध का पेस्ट

चावल का आटा टैनिंग को कम करता है और इसकी दरदरी बनावट त्वचा से डेड सेल्स को हटाने के लिए एक बेहतरीन स्क्रब का काम करती है। दूध के साथ मिश्रित होने पर, यह त्वचा को अच्छी तरह से साफ करता है और त्वचा की रंगत निखारता है।

आवश्यक सामग्री

rice flour milk'

  • चावल का आटा- 2 बड़े चम्मच
  • दूध- 1 बड़ा चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

how to apply diy facepack

  • फेस पैक बनाए के लिए एक बाउल में चावल का आटा और कच्चा दूध मिक्स करें।
  • दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • फेस पैक इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे कच्चे दूध या क्लीन्ज़र से साफ़ करें।
  • इसे फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • फेस पैक सूखने पर चेहरे पर हल्का पानी लगाकर अपनी त्वचा पर मालिश करें।
  • ऐसा करने से डेड सेल्स हट जाती हैं और चेहरे के ब्लैकहेड्स भी हैट जाते हैं।
  • इस फेस पैक का हफ्ते में एक दिन इस्तेमाल करें और त्वचा की रंगत कायम रखें।

यहां बताए गए फेस पैक्स पूरी तरह से प्राक्रतिक हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है, लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP