आपकी स्किन जैसी भी हो, लेकिन कोई भी मेकअप प्रोडक्ट लगाने से पहले आप सोचती जरूर हैं कि कहीं वो आपके चेहरे को नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा। जिन महिलाओं की सेंसेटिव स्किन होती है, उन्हें इसका ज्यादा ख्याल रहता है। एक गलत प्रोडक्ट आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, जब हम इन्हें आंखों पर लगाने की बात करते हैं, तो सावधानी ज्यादा बढ़ जाती है। हमारी आंखें बहुत नाजुक होती हैं, इसलिए किसी भी तरह का आई मेकअप करने से पहले हमें सोचना-समझना चाहिए। आंखों पर लगाने वाले आईशैडो किस तरह के हैं, किस कंपनी के हैं, क्या वो ब्रैंड हमें सूट करेगा या उसका कोई रिएक्शन हो, इन सब बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है। तो फिर आंखों के लिए घर पर ही नैचुरल आईशैडो क्यों न बनाया जाए? ऐसे कई तरीके, जहां आप अलग-अलग सामग्री का इस्तेमाल कर घर पर ही बिना केमिकल वाला आईशैडो तैयार कर सकती हैं। कैसे, आइए जानें
इसे भी पढ़ें :Expert Tips: जानें क्या है Dual Toned Eye Makeup, कैसे बढ़ाएं इससे आंखों की खूबसूरती
इसे भी पढ़ें :चेहरे को कंसील करने से लेकर लिप्स को सॉफ्ट बनाने में मदद करती है आई क्रीम, जानिए कैसे
क्या आप जानती हैं कि आप घर पर रखे मसालों से किस तरह आईशैडो तैयार कर सकती हैं। हालांकि जब मसालों से आईशैडो बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। साथ ही शिमर और ग्लिटर पाने के लिए आपको इन मसालों में थोड़ा सा माइका डस्ट जोड़ना पड़ेगा और इन्हे सेट करने के लिए बाइंडर और रबिंग एल्कोहल की जरूरत पड़ेगी।
ब्राउन रंग पाने के लिए आप कोको पाउडर और नटमेग को मिक्स कर सकती हैं। ब्राइट ऑरेंज पाना चाहें, तो उसके लिए केसर और बीट रूट पाउडर को मिक्स कर एक ब्राइट ऑरेंज कलर पा सकती हैं। ग्रीन आईशैडो चाहिए तो उसके लिए स्पीरुलिना और ग्रीन क्ले मिक्स करें। ब्लैक या ग्रे पाने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल बेहतर विकल्प है। पिंक के लिए बीट रूट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके अलावा अगर पिंक के अलग शेड्स चाहिए हो, तो उसके साथ अन्य मसाले मिक्स किए जा सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसके लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit : Freepik images
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।