DIY: पके हुए चावल के इस होममेड फेस पैक से आप भी ला सकती हैं चेहरे की त्वचा में कसाव

अगर आप चेहरे की त्वचा में कसाव लाना चाहती हैं, तो पके हुए चावल से बने फेस पैक का इस्तेमाल आपके लिए बेहद लाभदायक है। 

 

cooked rice pack main

चावल का इस्तेमाल आमतौर पर भोजन के रूप में किया जाता है। कई बार हम चावल बनाते हैं तब ये जरूरत से ज्यादा बन जाता है। तब हम इस चावल को खराब समझ कर कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं पके हुए चावल का इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।

आमतौर पर चावल के आटे का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में होता है, जबकि पके हुए चावल को भी एक फेस पैक या किसी भी त्वचा देखभाल उत्पाद में एक प्राथमिक घटक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे तैयार फेस पैक से त्वचा में कसाव लाया जा सकता है। इसलिए, आप भले ही चावल खाने से परहेज करते हों लेकिन इसका इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन के लिए और स्किन टाइटनिंग के लिए अपने फेस पैक में जरूर करें।

पके हुए चावल और एग वाइट फेस मास्क

rice and egg

अंडे के सफ़ेद भाग को हमेशा से त्वचा में कसाव लाने के लिए मुख्य घटक के रूप में जाना जाता है। इसे चावल में मिलाकर फेसपैक के रूप में इस्तेमाल करने से बेहतर परिणाम हासिल होते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • पका हुआ चावल -1 कटोरी
  • अंडे -2

बनाने का तरीका

  • पके हुए चावल को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाएं।
  • अंडे को फोड़कर एग व्हॉइट अलग कर लें।
  • चावल के पेस्ट में एग व्हॉइट मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

cooked rice how to apply

  • चहरे को अच्छी तरह से क्लीन्ज़र से साफ़ करें।
  • पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से फेसपैक लगाएं।
  • 20 मिनट तक फेस पैक चेहरे पर लगाए रखें।
  • 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा में कसाव आ जाएगा।
  • इस मास्क में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं। जिससे चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा मिलता है।

पके हुए चावल और शहद

rice and honey

शहद हमेशा से चेहरे की त्वचा पर कसाव लाने के लिए प्रभावी सामग्रियों में से एक रहा है। शहद में चावल मिलाकर तैयार फेस पैक झुर्रियों को ठीक करके एजिंग के लक्षणों से छुटकारा दिलाता है।

आवश्यक सामग्री

  • पका हुआ चावल -1 कटोरी
  • शहद - 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • चावल को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
  • एक बाउल में चावल का पेस्ट डालें और शहद मिलाएं।
  • दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं और फेस पैक तैयार करें।

इस्तेमाल का तरीका

rice honey pack

  • चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करें। पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से फेस पैक लगाएं।
  • 15 मिनट तक पैक लगाए रखें। 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें।
  • कम से कम एक महीने तक फेस पैक का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे में कसाव के साथ ग्लो भी आता है।

ये फेस पैक्स पूरी तरह से प्राकृतिक हैं, लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP