herzindagi
rose face pack main'

DIY: पिंपल्स की समस्या से परेशान हैं, तो आप भी ट्राई कर सकती हैं गुलाब जल का फेस पैक

अगर आप चेहरे में पिंपल की समस्या से परेशान हैं, तो यहां बताए गए गुलाब जल के फेस पैक्स ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2021-04-14, 14:54 IST

चेहरे पर पिंपल्स की समस्या लड़कियों की त्वचा की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। खासतौर पर गर्मियों में ज्यादा गर्मी और चिपचिपी स्किन पर पिंपल बहुत तेजी से निकलते हैं। लड़कियां इस समस्या से परेशान होकर इनके इलाज के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट्स लेती हैं लेकिन पिंपल्स आसानी से ठीक नहीं होते हैं और ठीक होने पर भी अपने निशान छोड़ देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं सिर्फ एक चीज़ का इस्तेमाल आपको पिंपल्स की समस्या से काफी हद तक छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।

जी हां हम बात कर रहे हैं गुलाब जल की। गुलाब जल में कुछ घरेलू उत्पाद मिलाकर तैयार किये गए फेस पैक्स पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। आइये जानें कैसे गुलाब जल से फेस पैक तैयार किये जा सकते हैं और कैसे इसका इस्तेमाल आपकी त्वचा को ग्लोइंग बना सकता है।

गुलाब जल के लाभ

rose water benefits

गर्मियों के मौसम में गुलाब जल (गर्मियों में गुलाब जल के फेस पैक्स) त्वचा के लिए एक प्रभावी टॉनिक की तरह काम करता है। गुलाब जल के हाइड्रेटिंग गुणों के बारे में आपने दादी और नानी से जरूर सुना होगा। सदियों से इसका इस्तेमाल त्वचा की कई समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता रहा है। यह प्राकृतिक सौंदर्य सामग्री मुहांसे, पिगमेंटेशन, सनबर्न और टैनिंग जैसी समस्याओं का इलाज कर सकता है। गर्मियों में इसे क्लीन्ज़र, टोनर, मॉइस्चराइज़र के रूप में उपयोग करें, या इसे अपने फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करें। बहुत जल्द ही आपको त्वचा पर इसका प्रभाव नज़र आने लगेगा।

गुलाब जल और मेथी का फेस पैक

rose water methi

मुंहासे त्वचा की सबसे आम समस्याओं में से एक है। गुलाब जल एक सुखदायक त्वचा एजेंट है और इसके विरोधी भड़काऊ गुणों के कारण मुँहासे का इलाज करने में मदद मिलती है जो मुहांसे जैसी अशुद्धियों को साफ करने का काम करते हैं। गुलाब जल में मेथी दानों का पेस्ट मिलाकर तैयार किया गया फेस पैक मुहांसों के लिए प्रभावी रूप से काम करता है।

इसे जरूर पढ़ें:Anti Ageing Tips: 5 तरह से करेंगी ‘Gulab Jal’ का इस्तेमाल, तो त्वचा को होंगे ये 5 बड़े फायदे

आवश्यक सामग्री

  • मेथी दाने -4 चम्मच
  • गुलाब जल- 2 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

rose water methi pack apply

  • मेथी दानों (खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेथी दानों का इस्तेमाल) को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
  • अगले दिन सुबह इसका पेस्ट तैयार करें और उसमें गुलाब जल मिलाएं।
  • दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स करके फेस पैक तैयार करें।
  • फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरा अच्छी तरह से साफ़ करें।
  • पूरे चेहरे और गर्दन पर फेस पैक अच्छी तरह से लगाएं।
  • 20 मिनट तक चेहरे पर फेस पैक लगाए रखें।
  • 20 मिनट बाद चेहरा अच्छी तरह से ठन्डे पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
  • लगभग एक महीने तक इसका इस्तेमाल करने से पिंपल्स और उसके दाग पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: गर्मियों के मौसम में त्वचा का ग्लो बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

चंदन और गुलाब जल फेस मास्क

rose water and chandan

आवश्यक सामग्री

  • चंदन पाउडर - 2 बड़े चम्मच
  • गुलाब जल - 2 बड़े चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

chandan powder rose water

  • फेस पैक बनाने के लिए दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं।
  • चेहरे को क्लीन्सिंग मिल्क से साफ़ करें।
  • पूरे चेहरे और गर्दन पर फेस पैक अच्छी तरह लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
  • ये फेस पैक हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं। बहुत जल्द पिंपल की समस्या से निजात मिलेगा।

इन फेस पैक्स का इस्तेमाल पूरी तरह से प्राकृतिक है और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है। लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इनके इस्तेमाल से पहले पैच कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।