बेसन से लाएं सुंदरता में चार-चांद, इन 3 तरह से बनाएं फेस पैक

अपनी सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए महंगे सैलून ट्रीटमेंट को चुनने की बजाय घर में आसानी से बेसन का फेस पैक बनाकर लगाएं।  

diy besan pack main

हमारी दादी-नानी त्वचा की देखभाल के लिए हमेशा बेसन का इस्‍तेमाल करने की सलाह देती हैं। मुझे पूरा यकीन है कि आपकी नानी ने रंगत को सुधारने और ग्‍लोइंग त्‍वचा पाने के लिए बेसन के फेस पैक का इस्‍तेमाल करने के लिए कम से कम कुछ सौ बार कहा होगा। शायद आपने इस‍का इस्‍तेमाल भी किया होगा। ऐसा हो भी क्‍यों नहीं? बेसन त्वचा की कई समस्याओं से लड़ने के लिए जाना जाता है, जिसमें दाग-धब्बे, मुंहासे, ड्राई और बेजान त्वचा शामिल हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बेसन से बने 3 फेस पैक लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सुंदरता में चार-चांद लगा सकती हैं। इन फेस पैक को बनाने और लगाने का तरीका जानने से पहले हम आपको इसके फायदों के बारे में बता रहे हैं।

बेसन के त्‍वचा के लिए फायदे

  • बेसन में एल्‍कलाइन गुण होते हैं और पारंपरिक रूप से त्वचा के पीएच को बनाए रखने के लिए इसे क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
  • बेसन अंदर से गंदगी और विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए जाना जाता है।
  • बेसन चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोखने और हटाने में मदद करता है, लेकिन यह त्वचा को रूखा नहीं बनाता है। यह नमी को कंट्रोल करता है और त्वचा को कोमल रखता है।
  • बेसन अपनी त्वचा के एक्सफोलिएटिंग और ब्लीचिंग गुणों के साथ टैन को दूर करने में मदद करता है।
  • यह त्वचा की टोन को एक समान करता है और त्वचा को ग्‍लो देता है।
  • यह अनचाहे बालों को हटाने में भी मदद करता है।

बेसन के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए अच्‍छा होता है। आपकी त्वचा के लिए अद्भुत तरीके से काम करने के लिए बेसन का इस्‍तेमाल आप अन्‍य कई नेचुरल चीजों के साथ कर सकती है।

बेसन के 3 फेस पैक

अपनी त्‍वचा की देखभाल के लिए महंगे सैलून ट्रीटमेंट को चुनने के बजाय, आपको बस इतना करना है कि अपने किचन तक पैदल चलें और इन आसान DIY बेसन फेस पैक को बनाकर इस्‍तेमाल करें।

diy besan pack inside

खीरे और बेसन का फेस पैक

सामग्री

  • खीरे का रस- 2 बड़े चम्‍मच
  • बेसन- 1 बड़ा चम्मच
  • शहद- 1 चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके मलमल के कपड़े से उसका रस निकाल लें।
  • फिर खीरे के रस में बेसन को अच्‍छी तरह से मिला लें।
  • इसे अच्छी तरह मिलाकर एक पतला पेस्ट बना लें और फिर इसमें शहद मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और इसे ठंडे पानी से धोने से पहले 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • गर्मियों में तरोताजा महसूस करने के लिए इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

फेस पैक के फायदे

खीरे में ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो त्वचा को शांत और सनबर्न को शांतकरते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है और मुंहासों को कम करने में मदद करता है। दूसरी ओर बेसन असमान टोन को हटाता है और पोर्स को साफ करता है जबकि शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है।

diy besan pack  inside

बेसन का मॉइश्चराइजिंग फेस पैक

सामग्री

  • बेसन- 1 बड़ा चम्‍मच
  • दूध- आवश्‍यकतानुसार
  • शहद- 1 चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • एक बाउल में बेसन पाउडर लेकर, इसका पेस्ट बनाने के लिए आवश्यक मात्रा में ठंडा दूध मिलाएं।
  • अगर आपकी स्किन बहुत ज्‍यादा ड्राई है तो आप पेस्ट बनाने के लिए मलाई का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • इसमें शहद मिलाएं और इस पैक को अपने साफ किए हुए चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और सामान्य पानी से धो लें।

फेस पैक के फायदे

आप मिश्रण में एक चम्मच बादाम पाउडर भी मिला सकती हैं और इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करके डेड स्किन सेल्‍स को हटा सकती हैं। यह फ्रेश और ग्‍लोइंग त्वचा पाने और टैन को हटाने में भी मदद करेगा।

diy besan pack  inside

बेसन और हल्दी फेस पैक

सामग्री

  • बेसन- 2 चम्‍मच
  • हल्दी पाउडर- 1 चुटकी
  • गुलाब जल- आवश्‍यकतानुसार

बनाने और लगाने का तरीका

  • बेसन में हल्दी पाउडर डालकर अच्‍छी तरह से मिला लें।
  • फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और पैक को नेचुरली सूखने के लिए छोड़ दें।
  • 10-15 मिनट बाद इसे धो लें।
  • अगर आपकी त्वचा बेहद रूखी है तो फेस पैक में आधा चम्मच ताजी क्रीम मिलाएं।
  • इस पैक को हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं।

फेस पैक के फायदे

अपनी रंगत को निखारने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। बेसन के साथ हल्‍दी का कॉम्बिनेशन त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इसमें त्वचा को गोरा करने के गुण होते हैं। इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण भी है और यह उन महिलाओं के लिए बहुत फायदेमं है जिनकी त्‍वचा पर मुंहासों की समस्‍या होती है।

आप भी अपनी चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए इन 3 में से अपनी पसंद के किसी भी पैक को लगा सकती हैं। हालांकि यह सभी पैक पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इन्‍हें इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP