नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर में क्या होता है अंतर, जानिए

अगर आप नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर को एक समझती हैं तो आज इसमें अंतर जान लीजिए।

night cream and moisturizer difference in hindi

स्किन की केयर करने के लिए जरूरी होता है कि सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चयन किया जाए। यूं तो मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं और इसलिए कई बार सही स्किन केयर प्रोडक्ट का चयन कर पाना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, डे टाइम और नाइट टाइम के लिए भी अलग-अलग प्रोडक्ट्स मौजूद हैं।

अगर बात नाइट स्किन केयर रूटीन की हो तो नाइट क्रीम पिछले कुछ वक्त में बेहद पॉपुलर हुई हैं। लेकिन हममें से अधिकतर नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर को एक ही समझती हैं। इसलिए नाइट स्किन केयर रूटीन में इनमें से किसी एक को शामिल करना ही पर्याप्त समझती हैं।

जबकि ऐसा नहीं है। नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर दोनों प्रोडक्ट अलग हैं और ये अलग तरह से काम करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर के बीच के अंतर के बारे में बता रहे हैं-

नाइट क्रीम क्या हैं?

benefits of night cream

नाइट क्रीम को मुख्य रूप से नाइट स्किन केयर रूटीन के लिए बनाया जाता है। इससे सोने से पहले लगाया जाता है। नाइट क्रीम ना केवल डे टाइम में डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं, बल्कि स्किन को फिर से रिजुविनेट करने में मददगार है। नाइट क्रीम आपकी स्किन हाइड्रेशन को बढ़ानेमें मददगार है। साथ ही, यह कोलेजन को बूस्टअप करके आपकी स्किन को यंगर बनाता है।

मॉइश्चराइजर क्या होते हैं?

benefits of moisturizer for the skin

मॉइश्चराइज़र आमतौर पर थिकर होते हैं जो हाइड्रेशन को सील करने में मदद करते हैं। यह एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं, जो स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। मॉइश्चराइजर के कारण आपको रूखी स्किन की समस्यासे छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ें-Expert Tips:जानिए लोशन और मॉइश्चराइजर में अंतर और इनके इस्तेमाल का सही तरीका

नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर में अंतर

difference between night cream and moisturizer

यूं तो नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर दोनों ही आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखने में मददगार होती हैं। लेकिन फिर भी इनमें कुछ अंतर होता है-

  • नाइट क्रीम का रिच टेक्सचर स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है। वहीं मॉइश्चराइजर क्रीम बेस्ड, जेल बेस्ड या लोशन बेस्ड होते हैं। जहां जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर वाटर बेस्ड और लाइटवेट होते हैं, वहीं लोशन जेल से अधिक थिक होते हैं लेकिन क्रीम से हल्के होते हैं।
  • नाइट क्रीम में मुख्य रूप से पेप्टाइड्स, सेरामाइड्स, रेटिनॉल आदि मौजूद होते हैं। रेटिनॉल एक एंटी-एजिंग एजेंट है जो आपको फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, यह हाइपरपिग्मेंटेशन को भी मैनेज करने में मदद करता है। नाइट क्रीम में एक अन्य महत्वपूर्ण घटक हयालूरोनिक एसिड होता है, जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज़ करता है और हाइड्रेशन में लॉक करता है। वहीं, मॉइश्चराइजर्स में इमोलिएंट्स और ह्यूमेक्टेंट्स होते हैं जो मॉइश्चराइजिंग एजेंटों की तरह काम करते हैं। इनमें ग्लिसरीन, शहद, पैन्थेनॉल, सोर्बिटोल और यूरिया जैसे तत्व शामिल हैं। हालांकि, कुछ मॉइश्चराइज़र में विटामिन ए के रूप में सामयिक रेटिनॉल एसिड होता है जो फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने में मदद करता है।
  • नाइट क्रीम को केवल रात में ही अप्लाई किया जाता है। चूंकि इसमें एसपीएफ नहीं होता है, इसलिए डे टाइम में इसे इस्तेमाल नहीं किया जाता है। वहीं, मॉइश्चराइजर को दिन में दो बार अप्लाई किया जाता है, ताकि स्किन की नमी को बनाए रखा जा सके।
  • नाइट क्रीम को जब रात में सोते समय अप्लाई किया जाता है तो यह आपकी स्किन को रिपेयर करने और उसे रिजुविनेट करने में मदद करती है। वहीं, मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और रूखेपन को दूर रखता है।

चूंकि दोनों स्किन केयर प्रोडक्ट अलग-अलग तरह से स्किन पर काम करते हैं, इसलिए अपनी स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए आपको इन दोनों प्रोडक्ट्स को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP