स्किन की केयर करने के लिए जरूरी होता है कि सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चयन किया जाए। यूं तो मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं और इसलिए कई बार सही स्किन केयर प्रोडक्ट का चयन कर पाना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, डे टाइम और नाइट टाइम के लिए भी अलग-अलग प्रोडक्ट्स मौजूद हैं।
अगर बात नाइट स्किन केयर रूटीन की हो तो नाइट क्रीम पिछले कुछ वक्त में बेहद पॉपुलर हुई हैं। लेकिन हममें से अधिकतर नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर को एक ही समझती हैं। इसलिए नाइट स्किन केयर रूटीन में इनमें से किसी एक को शामिल करना ही पर्याप्त समझती हैं।
जबकि ऐसा नहीं है। नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर दोनों प्रोडक्ट अलग हैं और ये अलग तरह से काम करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर के बीच के अंतर के बारे में बता रहे हैं-
नाइट क्रीम को मुख्य रूप से नाइट स्किन केयर रूटीन के लिए बनाया जाता है। इससे सोने से पहले लगाया जाता है। नाइट क्रीम ना केवल डे टाइम में डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं, बल्कि स्किन को फिर से रिजुविनेट करने में मददगार है। नाइट क्रीम आपकी स्किन हाइड्रेशन को बढ़ानेमें मददगार है। साथ ही, यह कोलेजन को बूस्टअप करके आपकी स्किन को यंगर बनाता है।
मॉइश्चराइज़र आमतौर पर थिकर होते हैं जो हाइड्रेशन को सील करने में मदद करते हैं। यह एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं, जो स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। मॉइश्चराइजर के कारण आपको रूखी स्किन की समस्यासे छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें-Expert Tips:जानिए लोशन और मॉइश्चराइजर में अंतर और इनके इस्तेमाल का सही तरीका
यूं तो नाइट क्रीम और मॉइश्चराइजर दोनों ही आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखने में मददगार होती हैं। लेकिन फिर भी इनमें कुछ अंतर होता है-
इसे भी पढ़ें-नाइट क्रीम और स्लीप मास्क में क्या होता है अंतर, जानिए यहां
चूंकि दोनों स्किन केयर प्रोडक्ट अलग-अलग तरह से स्किन पर काम करते हैं, इसलिए अपनी स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए आपको इन दोनों प्रोडक्ट्स को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।