herzindagi
DIY night cream for glowing skin

Homemade Night Cream: सर्दियों में स्किन रहेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट, घर पर बनाएं ये नेचुरल नाइट क्रीम

Homemade night cream for winter: यदि आप सर्दियों में अपनी स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट देखना चाहती हैं, तो आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की बताई होममेड नाइट क्रीम बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसको आप खुद घर कुछ चीजों की मदद से बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 21:13 IST

सर्दियों का मौसम वैसे तो अच्छा महसूस कराता है, लेकिन स्किन के लिए यह सीजन काफी मुश्किल होता है। दरअसल, ठंड के दिनों में चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से स्किन में सबसे ज्यादा ड्राइनेस होती है। ऐसे में स्किन अपना ग्लो खो देती हैं जिसकी वजह से हमारा फेस डल नजर आने लगता है। ऐसे में हमें सर्दियों के मौसम में स्किन केयर रूटीन फॉलो करने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ताकि स्किन खुली-खिली, सॉफ्ट और चमकदार नजर आए। कहा जाता है रात में यदि फेस पर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट अप्लाई किया जाए तो वो ज्यादा असरकारी होता है। इसी के चलते अधिकतर लोग रात में नाइट क्रीम को फेस पर अप्लाई करते हैं। यदि आपको भी ठंड के सीजन में अपनी स्किन को ड्राईनेस और बेजान होने से बचाना है तो आज हम आपको दिल्ली, शाहदरा स्थित Colorrs Salon की ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी द्वारा बताई होममेड नाइट क्रीम बनाने का तरीका शेयर करने जा रहे हैं। जिसे आप खुद घर पर कुछ चीजों की मदद से बना सकती हैं। यह क्रीम स्किन को रूखेपन से बचाने के साथ मॉइस्चराइज रखने में भी मदद करेगी।

होममेड नाइट क्रीम की आवश्यक सामग्री

  • 2 विटामिन-ई कैप्सूल
  • 4 बूंद ऑलिव आयल
  • 2 बूंदें बादाम रोगन आयल
  • 4 बूंद रोजमेरी आयल
  • 1 चम्मच पपीते का जेल

होममेड नाइट क्रीम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक कांच की कटोरी में विटामिन-ई कैप्सूल का जेल निकालना है।
  • अब इसमें आपको ऑलिव आयल और बादाम रोगन आयल की बूंदें डालकर मिक्स करना है।

olive oil

rosemarry oil

  • आखिर में आपको पपीते का जेल डालकर मिक्स कर लेना है।
  • आपकी होममेड नाइट क्रीम बनकर तैयार है।

nigh cream benefits

  • अब इसे आप किसी भी कांच की शीशी में भर लें।

 ये भी पढ़ें: रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं हल्दी और एलोवेरा से बनी ये 2 नाइट क्रीम्स, जिद्दी दाग भी हो सकते हैं हल्के

अप्लाई करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको रात में सोने से पहले मुंह वाश करना है।
  • अब फेस को तौलिया से अच्छी तरह पोंछ लें।
  • इसके बाद हाथ पर नाइट क्रीम लेकर पूरे फेस पर हल्के हाथ से मसाज करते हुए अप्लाई करना है।

winter skin care

  • ध्यान रहे क्रीम अच्छी तरह पूरे फेस पर लग जानी चाहिए।
  • कुछ ही हफ्तों में आपको फेस ग्लोइंग और सॉफ्ट नजर आने लगेगा। 

 ये भी पढ़ें: अनइवन स्किन टोन से चाहिए छुटकारा, तो इस्तेमाल करें यह होममेड नाइट क्रीम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।