herzindagi
Difference between gel and cream Mask ()

जेल मास्क और क्रीम मास्क में क्या होता है अंतर, जानिए यहां

अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए अक्सर हम तरह-तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जेल मास्क और क्रीम मास्क में क्या अंतर होता है।
Editorial
Updated:- 2024-06-23, 12:00 IST

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हमें उसकी एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। अमूमन हम सभी सीटीएम रूटीन मसलन क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग तो करते ही हैं। लेकिन दिनभर की थकान, प्रदूषण, खानपान और तनाव का असर स्किन पर साफतौर पर नजर आता है। ऐसे में उस थकान को दूर करने और स्किन को पैम्पर करने के लिए हम अक्सर फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं।

कुछ समय पहले तक जहां केवल घरेलू चीजों को मिक्स करके बतौर फेस पैक लगाया जाता था, वहीं अब मार्केट में तरह-तरह के फेस मास्क मिलने लगे हैं, जो आपकी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं और आपकी स्किन की जरूरतों को समझते हुए उसे पूरा करते हैं। इनमें जेल मास्क और क्रीम मास्क बहुत अधिक पॉपुलर है। हालांकि, अधिकतर लोगों को इनके बीच अंतर नहीं पता होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जेल मास्क और क्री मास्क के बीच के अंतर बता रहे हैं-

जेल फेस मास्क

happy woman wearing face mask holding bowl

जेल फेस मास्क लाइट और बेहद कूलिंग होती हैं, इसलिए जब आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन को बेहद ही रिफ्रेशिंग फील होता है। मार्केट में मिलने वाले जेल मास्क अमूमन वाटर बेस्ड होते हैं, जो आपकी स्किन को चिपचिपा या ऑयली बनाए बिना हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। इनमें हाइड्रेटिंग एजेंट जैसे हयालूरोनिक एसिड, एलोवेरा और ग्लिसरीन आदि का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर गर्मी में आप अपनी सनबर्न स्किन को राहत पहुंचाना चाहते हैं तो ऐसे में आप जेल फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह ऑयली स्किन के लिए भी उतने ही अच्छे हैं, क्योंकि जब आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो ये उसे चिपचिपा नहीं बनाते हैं। इनकी लाइट कंसिस्टेंसी होने के कारण आप जेल फेस मास्क को हर दिन या फिर एक दिन छोड़कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - ग्लोइंग स्किन के लिए बनाएं एलोवेरा जेल फेस मास्क, जानें तरीका

क्रीम फेस मास्क

जहां तक क्रीम फेस मास्क की बात है, तो वह अधिक थिक होते हैं और आपकी स्किन को अधिक गहराई से पोषण देते हैं। इनमें अक्सर एमोलिएंट, स्किन फ्रेंडली ऑयल जैसे जोजोबा ऑयल, आर्गन ऑयल या फिर शिया बटर आदि को इस्तेमाल किया जाता है। स्किन के डीप नरिशमेंट के लिए इनमें कई तरह के एक्टिव इंग्रीडिएंट्स को भी शामिल किया जाता है। अगर आपकी स्किन रूखी, सेंसेटिव या एजिंग है, तो आप क्रीम फेस मास्क का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। आजकल मार्केट में मिलने वाले क्रीम फेस मास्क में एंटी-एजिंग लाभों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है, इसलिए ये फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने में मदद करते हैं। क्रीम फेस मास्क को हर दिन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। आप इन्हें सप्ताह में एक बार अपनी स्किन पर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें - अपने चेहरे पर लगाएं ये खास तेल, सब पूछेंगे आपके निखार का राज

किसका करें इस्तेमाल

lovely woman has delicate sooth skin wears cream mask face reduce acnes has healthy complexion hygienic treatments wears white wrapped towel head

अब क्रीम मास्क और जेल मास्क में से किसका इस्तेमाल किया जाए, यह आपकी स्किन की जरूरतों पर निर्भर करता है। 

  • अगर आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी या मैच्योर है तो आप क्रीम मास्क का इस्तेमाल करें। वहीं, ऑयली व सनबर्न स्किन के लिए जेल मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • जेल मास्क आपकी स्किन को सूदिंग अहसास करवाते हैं, वहीं क्रीम मास्क को डीप मॉइश्चराइजेशन के लिए जाना जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।