Face Pack For Oily Skin: चेहरे की चिपचिपाहट को कम करेंगे ये जेल होममेड फेस पैक

गर्मियों में चेहरा पसीने के कारण चिपचिपाता रहता है, तो आप इस समस्या को कम करने के लिए घर पर ही कुछ फेस पैक बना सकती हैं। 

aloe vera gel on face for glowing skin new pics

चेहरे पर ग्लो तो सभी को अच्छा लगता है, मगर पसीने की चिपचिपाहट किसी को पसंद नहीं होती है। इसलिए गर्मियों में हम सभी ऐसे स्किन प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं, जो त्‍वचा को ठंडक पहुंचाएं और अतिरिक्‍त तेल को भी रोक लें। बाजार में आपको गर्मी के मौसम में स्किन केयर के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, मगर इन प्रोडक्‍ट्स से भी ज्यादा बेहतर होते हैं प्राकृतिक उपाय। इसलिए हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से गर्मियों में त्‍वचा की चिपचिपाहट को कम करने के लिए जेल फेस मास्‍क की रेसिपी पूछी है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

aloe vera gel face pack for summers

एलोवेरा और पपीते का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच पपीते का पल्प
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

एक कटोरी में एलोवेरा जेल, पपीते का पल्प और विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें और इस मिश्रण को चेहरे पर 25 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं। यदि आप दिन में एक बार रोजाना इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएंगी तो आपकी त्‍वचा पर सीबम का प्रोडक्शन कम होगा और अतिरिक्त तेल भी नहीं बनेगा।

फायदा- अगर आपके चेहरे पर ग्लो नहीं है और दाग-धब्बों से भी आप परेशान हैं, तो इस फेस पैक को लगाने से आपको इन समस्या को कम करने में भी राहत मिल जाएगी।

चिया सीड्स और केले का फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चिया सीड्स
  • 1 बड़ा चम्‍मच केले का पल्प

विधि

चिया सीड्स को रतभर के लिए पानी भिगोकर रख दें। सुबह तक यह फूल जाएंगी और जेल जैसी नजर आने लग जाएगी। फिर आप इनमें केले का पल्‍प डालें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से चेहरे को साफ करें। दिन में एक बार इस फेशियल पैक का इस्तेमाल करने से आपको काफी लाभ होगा।

फायदे- यह एंटी एजिंग फेस पैक भी है। आपकी त्‍वचा में ढीलापन है तो इस फेस पैक के इस्तेमाल से त्‍वचा में कसाव आ सकता है और आप पहले से ज्यादा यूथफुल नजर आ सकती हैं।

clear skin using face gel

गुलाब जल और नींबू का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू के छिलके का जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

नींबू के छिलकों को पानी में इतना उबालें कि वह जेल के फॉर्म में आ जाएं। इसके बाद आप इस जेल में गुलाब जल डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर लगा लें। नींबू में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है और यह त्‍वचा में आ रही चिकनाहट को दूर करता है। आप रोज यदि इस फेस पैक को न लगा पाएं तो हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। हालांकि, आप नींबू का जल बनाकर एक कांच की शीशी में रख सकती हैं।

फायदा- इस फेस पैक से आपके चेहरे पर चमक आएगी और रंग भी निखर जाएगा।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं। स्किन केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्‍स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP