herzindagi
cucumber facial for skin

ऑयली स्किन के लिए घर में 10 मिनट में करें खीरे से फेशियल

गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल के लिए घर पर ही 10 मिनट और 3 स्‍टेप्‍स में आसानी से खीरे से फेशियल करें। 
Editorial
Updated:- 2021-08-25, 17:46 IST

जैसे ही मौसम गर्म होना शुरू होता है, आपकी त्वचा को ज्‍यादा हाइड्रेशन, विटामिन्‍स और एंटीऑक्सीडेंट आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको हाइड्रेटिंग सीरम, कूलिंग फेशियल मिस्ट, माइल्ड फेशियल क्रीम और सॉफ्ट स्क्रब का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

लेकिन, इस मौसम में आप अपनी त्वचा के लिए खासतौर पर ऑयली त्‍वचा के लिए, जो सबसे अच्छी चीज कर सकती हैं, वह घर पर बने चेहरे के खीरे से इसका इलाज करना है। आपकी त्वचा के लिए खीरा के अनगिनत लाभ हैं, और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि इसका उपयोग कई स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स में किया जाता है।

खीरे का फेशियल आपकी त्वचा को ठीक करने और उसकी मरम्मत करने और सूरज के किसी भी संपर्क को दूर करने में मदद करेगा। आपकी उम्र या त्वचा के प्रकार से कोई फर्क नहीं पड़ता है, यह फेशियल आपको उस त्वचा को पाने में मदद करेगा जिसका आप सपना देख रही हैं।

पहला स्‍टेप- एक्सफोलिएशन

exfoliation skin care

सामग्री

  • खीरा- 1
  • चावल का आटा- 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू- 1

विधि

  • एक बाउल लेकर उसमें चावल का आटा डालें।
  • नींबू को आधा काट लें और बर्तन में नींबू की कुछ बूंदें डालें।
  • चावल के आटे में नींबू मिला लें।
  • अब एक इंच खीरे को काट कर चावल और नींबू के मिश्रण में भून लें।
  • स्क्रब करने से पहले आपको अपने चेहरे को रेगुलर फेस वाश या फेस क्लींजर से धोना चाहिए।
  • अब इस स्क्रब को अपने गीले चेहरे पर बहुत धीरे से लगाएं।
  • ऐसा कम से कम 5 मिनट तक करें और अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • फिर इसे धो लें।

ध्यान दें कि आप अपने चेहरे को एक्सफोलिएट बहुत कोमल हाथों से करें।

इसे जरूर पढ़ें:घर में सिर्फ 30 मिनट में खीरे से फेशियल करें और बेदाग त्‍वचा पाएं

दूसरा स्‍टेप- फेस मास्क

cucumber face pack

सामग्री

  • खीरा- 1 बड़ा चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच

विधि

  • आप सभी चीजों को एक साथ मिला लें और चेहरे पर मास्क लगा लें।
  • इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर अपना मास्क धो लें और चेहरे पर फेस क्रीम लगा लें।

फायदे

  • ऑयली स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है, यही कारण है कि नियमित रूप से नमी की आवश्यकता होती है।
  • यह खीरे का फेस मास्कविटामिन्‍स, नमी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।
  • एलोवेरा जेल बेचैनी और सूजन के इलाज और त्वचा को ठीक करने के लिए अद्भुत तरीके से काम करता है।
  • यह त्वचा से काले धब्बे से लेकर छोटे निशान तक दूर करने में मदद करता है।
  • मुल्तानी मिट्टी अपने एंटी-एजिंग, एंटी-इंफ्लेमेटरी और डिटॉक्सिफाइंग प्रभावों के लिए जानी जाती है।
  • यह आपकी त्वचा में चमक लाती है और इसे स्‍मूथ और जवां बनाती है।

तीसरा स्‍टेप - टोनर

cucumber for toner

सामग्री

  • खीरा- 1/2
  • गुलाब जल- 1/2 कप
  • ग्रीन टी- 1/3 कप

विधि

  • खीरे को फूड प्रोसेसर या ब्लेंडर में ट्रांसफर करें।
  • खीरे के पेस्ट को छलनी में डालकर छान लें
  • इसमें गुलाब जल और ग्रीन टी डालें, ब्लेंड करें और एक एयरटाइट बोतल में स्टोर करें।
  • सब कुछ मिलाएं और उस फेशियल को शुरू करने से पहले फ्रिज में स्टोर कर लें।
  • ताकि जब तक आप इस स्‍टेप तक न पहुंच जाएं, तब तक आपके चेहरे पर लगाने के लिए फ्रेश और ठंडा टोनर हो।
  • बस इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें या इसे अपने चेहरे पर लगाने के लिए कॉटन पैड का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: 40 के बाद अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें खीरे से बना ये फेस मास्क

फायदे

  • खीरा त्वचा पर बहुत अच्छा कूलिंग इफेक्‍ट देता है और अतिरिक्त सीबम और गंदगी के छिद्रों को गहराई से साफ करने में मदद करता है।
  • खीरे का पानी ऑयली त्वचा को तरोताजा और मॉइश्चराइज करता है, जिससे त्वचा में नमी और तेल संतुलन पैदा होता है।
  • खीरे के पानी को एस्ट्रिंजेंट (बड़े रोमछिद्रों को कसने के लिए), रिफ्रेशिंग टोनर और स्प्रे, मिस्‍ट के रूप में इस्तेमाल करके अपनी त्वचा के नेचुरल ग्‍लो को बनाए रखें।

अगर आपकी त्‍वचा भी ऑयली है तो आप भी खीरे के फेशियल को आसानी से 10 मिनट में घर पर कर सकती हैं। हालांकि, यह फेशियल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया जाता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार त्‍वचा पर पैच टेस्‍ट जरूर कर लें, क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहे।

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।