आजकल टैटू बनवाना एक ट्रेंड बन चुका है। युवा ही नहीं, बड़े, बच्चे और बूढ़े भी इसे स्टाइल स्टेटमेंट मानते हैं। हालांकि, टैटू को लेकर कई तरह की गलतफहमियां और मिथक भी समाज में फैले हुए हैं, जिन पर लोग आसानी से विश्वास कर लेते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि टैटू से स्किन प्रॉब्लम्स होती हैं, तो कुछ इसे सेहत के लिए हानिकारक मानते हैं। हालांकि, इनमें से कई बातें सिर्फ अफवाहें हैं। इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको टैटू से जुड़े 5 बड़े मिथकों के बारे में बताएंगे। साथ ही, उनकी सच्चाई से भी अवगत कराएंगे।
यह सबसे आम मिथक है कि टैटू बनवाने से शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है या यह सेहत को नुकसान पहुंचाता है।
सच्चाई: टैटू बनवाने से सेहत पर कोई स्थायी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता, बशर्ते कि इसे किसी प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से साफ-सुथरे माहौल में बनवाया जाए। हां, अगर स्वच्छता का ध्यान न रखा जाए, तो स्किन इंफेक्शन होने का खतरा जरूर रहता है। इसलिए, टैटू बनवाने से पहले सही स्टूडियो और अनुभवी कलाकार का चयन करना जरूरी है।
कई लोग यह मानते हैं कि टैटू बनवाने के दौरान असहनीय दर्द होता है, इसलिए वे इसे बनवाने से डरते हैं।
सच्चाई: टैटू बनवाने में हल्का दर्द जरूर होता है, लेकिन यह सहने योग्य होता है। दर्द की तीव्रता इस पर निर्भर करती है कि टैटू शरीर के किस हिस्से पर बनवाया जा रहा है। जैसे कि हड्डी के पास ज्यादा दर्द हो सकता है, जबकि मांसल हिस्सों में कम दर्द महसूस होता है।
कुछ लोगों का मानना है कि अगर आपने टैटू बनवा लिया है, तो आपको भविष्य में MRI स्कैन कराने में परेशानी हो सकती है।
सच्चाई:MRI स्कैन करवाने में टैटू से कोई बड़ी समस्या नहीं होती। हां, पुराने जमाने में टैटू इंक में लोहे के तत्व होते थे, जिससे स्कैन के दौरान हल्की जलन महसूस हो सकती थी, लेकिन आजकल इस्तेमाल होने वाली स्याही सुरक्षित होती है और इसका MRI स्कैन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
इसे भी पढ़ें- Ganpati Tattoo Designs: बॉडी पर बनाएं गणपति टैटू, देखें सबसे अलग डिजाइन
बहुत से लोग यह सोचते हैं कि टैटू हमेशा के लिए वैसा ही रहेगा और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
सच्चाई:समय के साथ टैटू हल्का हो सकता है, खासकर अगर सही तरीके से उसकी देखभाल न की जाए। सूरज की किरणों के अधिक संपर्क में आने, खराब क्वालिटी की स्याही के इस्तेमाल और त्वचा की सही देखभाल न करने से टैटू का रंग फीका पड़ सकता है। लेकिन अगर टैटू को सही देखभाल और टच-अप दिया जाए, तो यह लंबे समय तक चमकदार बना रह सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या जीवनसाथी के नाम का टैटू बनवाना चाहिए?
कई लोग मानते हैं कि टैटू बनवाने से शरीर का खून पतला हो जाता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
सच्चाई: टैटू बनवाने से खून पतला नहीं होता। हां, अगर कोई व्यक्ति टैटू बनवाने से पहले ब्लड थिनर (खून पतला करने वाली दवा) ले रहा हो, तो उसे ज्यादा रक्तस्राव हो सकता है। इसलिए, अगर आप कोई दवा ले रहे हैं, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें।
इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को क्यों टैटू बनवाने से किया जाता है मना? जानें कारण और नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।