रेटिनॉल से जुड़ी ये मिस्टेक्स आपकी स्किन को पहुंचा सकती है नुकसान

अगर आपकी स्किन डल दिखने लगी है, तो आपको रेटिनॉल का इस्तेमाल करना चाहिए। रेटिनॉल के उपयोग से स्किन ग्लोइंग होने लगती है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-06, 12:36 IST
mistakes you should avoid while using retinol

क्या आप जानती हैं कि किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने का एक तरीका होता है? अगर प्रोडक्ट का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए, तो त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। स्किन के लिए रेटिनॉल बेहद फायदेमंद होता है।

रेटिनॉल के उपयोग से त्वचा ग्लोइंग के साथ-साथ एंटी-एजिंग नजर आती है, लेकिन इसके उपयोग में की गई गलती के कारण त्वचा खराब भी हो सकती है। डर्माटोलोजिस्ट आंचल पंत अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर त्वचा और बालों से संबंधित जानकारी शेयर करती हैं। हाल ही, में उन्होंने एक पोस्ट में रेटिनॉल के इस्तेमाल से जुड़ी पांच गलतियों के बारे में बताया है। चलिए जानते हैं रेटिनॉल का इस्तेमाल करने का सही तरीका।

ड्राई स्किन पर क्यों नहीं करना चाहिए रेटिनॉल का इस्तेमाल?

can we use retinol on dry skin

कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल फेस क्लींज करने के बाद किया जाता है। रेटिनॉल का इस्तेमाल गीली त्वचा पर ना करें। ऐसा करने से त्वचा पर खुजली हो सकती है। साथ ही,रेडनेस की भी समस्या होने लगती है। रेटिनॉल का इस्तेमाल हमेशा साफ और सुखी त्वचा पर करना चाहिए। इससे रेटिनॉल आसानी से स्किन में अब्जॉर्ब हो जाता है।

क्या चेहरे पर रेटिनॉल को रब करना चाहिए?

क्या आप भी रेटिनॉल को चेहरे पर लगाकर रब करती हैं। रेटिनॉल लगाने का यह तरीका गलत है। रेटिनॉल को केवल चेहरे पर यूनिफॉर्म लेयर में लगाना चाहिए। इस प्रोडक्ट एक लेयर ही काफी है। आपको रेटिनॉल को स्किन में मसाज करने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें:क्या है रेटिनॉल और इससे कैसे आता है स्किन पर ग्लो?

रेटिनॉल को चेहरे के किन एरिया पर नहीं लगाना चाहिए?

क्या आप भी रेटिनॉल को आंख, मुंह और नाक के कॉर्नर्स पर लगती हैं? यह रेटिनॉल से जुड़ी एक मिस्टेक है। इसके कारण आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। आपको इन एरिया को पेट्रोलियम जैली की मदद से प्रोटेक्ट करना चाहिए, ताकि आपकी त्वचा पर इरिटेशन ना हो और स्किन फ्लैकी नजर न आए। (हेल्दी स्किन के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:रेटिनॉल लगाने के पहले उसके बारे में जान लें ये फैक्ट्स

सामान्य त्वचा पर क्यों करना चाहिए रेटिनॉल का उपयोग?

why you should use retinol on normal skin

रेटिनॉल का इस्तेमाल ड्राई और इरिटेटेड स्किन पर नहीं करना चाहिए। जब आप रेटिनॉल का इस्तेमाल करना शुरू करें, तब इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किन कंडीशन सही हो। अगर आपकी स्किन ड्राई, इचि और रेड है, तो पहले इस समस्या से निजात पाएं। जब आपकी स्किन नॉर्मल हो जाए, तब आप अपने स्किन केयर रूटीन में रेटिनॉल को शामिल कर सकती हैं।

रेटिनॉल के साथ इन इंग्रीडियंट्स का न करें उपयोग

क्या आपको पता है कि रेटिनॉल के साथ कुछ इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल स्किन के लिए नुकसानदायक होता है? आपको विटामिन सी, सिलिकिक एसिड, ग्लायकोलिक एसिड और बेंजोयल पेरोक्साइड से बने प्रोडक्ट्स के साथ रेटिनॉल का उपयोग नहीं करना चाहिए। ये सभी इंग्रीडियंट्स आपकी स्किन के लिए हानिकारक हैं।

त्वचा पर रेटिनॉल लगाने के फायदे

  • रेटिनॉल में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवां दिखना चाहती हैं, तो रेटिनॉल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।
  • ऑयली स्किन के लिए भी रेटिनॉल फायदेमंद है। यह त्वचा में ऑयल के प्रोडक्शन को कंट्रोल करने में मदद करता है।
  • चेहरे पर मुंहासे के निशान रह जाते हैं। इस स्थिती में इन डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के लिए रेटिनॉल एक असरदार प्रोडक्ट है।
  • डेड स्किन रिमूव करना जरूरी है। इसके लिए रेटिनॉल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • धूप के कारण त्वचा झुलसने लगती है। इसके अलावा स्किन केयर लापरवाही की वजह से भी स्किन टोन पर असर पड़ता है। स्किन को ब्राइट बनाने के लिए आप रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

चेहरे पर रेटिनॉल का इस्तेमाल करते वक्त आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP