आपने बॉलीवुड की कितनी ही फिल्में देखी होंगी। करीना कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, यामी गौतम, परिणीति चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस की खूबसूरती देखकर आप यही सोचती होंगी कि काश आप भी ऐसी ही सुंदर त्वचा की मलिका होतीं। इनसे इंस्पायर होकर आप कभी-कभी खुद की स्पेशल केयर भी करती हैं। किसी फंक्शन, पार्टी या आउटिंग के दौरान जब कोई आपकी स्किन की तारीफ कर देता है तो आपको बहुत अच्छा लगता है।
एक तथ्य यह भी है कि स्पेशल मौकों पर हम अपनी खूबसूरती को लेकर कॉन्शस रहते हैं, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर थोड़ी लापरवाही हो जाती है। अगर आप चंदन से बने ब्यूटी प्रॉडक्टस को अपनी ब्यूटी रेजीम में शामिल करें तो आपकी खूबसूरती निखर उठेगी और उसका असर भी लंबे समय तक नजर आएगा। आप चाहे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, इंदौर जैसे शहरों में रहती हों या फिर मलेशिया, सिंगापुर, थाइलैंड जैसे देशों की सैर पर हों, रेगुलर तरीके से चंदन के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से आप हमेशा ही खिली-खिली नजर आएंगी। अगर आप सोच रही हैं कि चंदन के बने ब्यूटी प्रॉडक्टस बहुत महंगे होते हैं और ये आपकी पहुंच से बाहर हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम आपके लिए लेकर आए हैं 500 रुपये तक की कीमत वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, जिन्हें आप अपनी ब्यूटी रजीम में शामिल कर सकती हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के बारे में-
Soulflower Cleansing Sandalwood Soap विटामिन्स, एसेंशियल फैटी एसिड्स में रिच है और सभी स्किन टाइप्स के लिए अच्छा है। यह एक नेचुरल स्क्रबर है, जिसमें चंदन , हल्दी, अखरोट, आल्मंड ऑयल, ऑलिव ऑयल, केस्टर ऑयल, अश्वगंधा के त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने वाले गुण हैं। इसमें स्टीरिक एसिड और विटामिन ई के पोषक तत्व भी हैं। अगर आप घर बैठे कम दाम में ब्रांडेड कंपनी का Cleansing Sandalwood soap पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Cleansing Sandalwood soap जिसका एमआरपी 205 रुपये है, आप 168 रुपये में पा सकती हैं।
यह क्रीम सेंडलवुड, सैफ्रन, व्हीट जर्म, हनी और अर्जुन के पेड़ की छाल से बना है। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट, निखरी और मॉस्चराइज्ड रहती है। SPF 50 UVA/UVB के साथ यह फेस क्रीम स्किन को धूप की हानिकारक किरणों से बचाती है। यह वॉटर रेसिस्टेंट है और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड भी है।
Read more : किचन में मौजूद ये 3 चीजें आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी
यह न्यूट्रिएंट रिच लोशन चंदन, सैफ्रन, व्हीट जर्म, शहद और अर्जुन के पेड़ की छाल के गुणों से युक्त है। ये तत्व आपकी त्वचा का ग्लो बनाए रखने के साथ उसे मॉस्चराइज भी करते हैं। SPF 50 UVA/UVB यह फेस लोशन आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारण किरणों से भी सुरक्षा देता है।
त्वचा को नमी देने वाले गुणों से भरपूर यह Neo Veda Sandalwood & Orange Hydrating Face Pack कुदरती तत्वों और एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज से युक्त है। इस फेसपैक को लगाने से आपके चेहरे की फाइन लाइन्स में कमी आती है और आप जवां नजर आती हैं।
मेहंदी की पत्तियों से बना यह पारंपरिक पाउडर अर्जुन पेड़ की छाल और आम की अच्छाइयों से युक्त है। इसमें पानी मिलाए जाने के बाद जब यह बालों में लगाया जाता है तो यह आपके बालों को रिच ब्राउन कलर और शाइन देता है। यह प्रॉडक्ट सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयुक्त है और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड भी है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।