रमजान का महीना हो और महिलाओं के हथेलियों में मेहंदी न लगी हो, तो हाथ सूने लगते हैं। हथेलियों पर लोग बेल, अरेबिक, गोल और टिक्की समेत कई तरह के मेहंदी डिजाइन लगवाते हैं। वैसे तो आप चांद बेल मेहंदी की डिजाइन को कभी भी बना सकते हैं, ये डिजाइन हथेलियों की खूबसूरती को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ती है। ऐसे में जब रमजान का महीना चल रहा है, तो इस मौके को और ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने हथेलियों पर चांद के इन डिजाइन को बनवाएं और लोगों से तारीफें बटोरें। चांद बेल मेहंदी की ये डिजाइन काफी सिंपल और यूनिक है, जिसे आप आसानी से बना सकते हैं।
मंडला चांद मेहंदी डिजाइन
मंडला और चांद मेहंदी की ये यूनिक डिजाइन आपके हथेली के बैक साइड के लिए परफेक्ट है। इसे आप बहुत आसानी से लगा सकते हैं। मंडला फूल डिजाइन बनाने के बाद आप फूल से ही लटकन और झालर में चांद बनाकर लटकाएं। इस डिजाइन को बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और रचने के बाद काफी प्यारी भी लगेगी।
चांद बेल मेहंदी डिजाइन
हथेली और बैक साइड के लिए यदि आप मिनिमल चांद मेहंदी की डिजाइन तलाश रहे हैं, तो यह आपके खूबसूरत हाथों के लिए परफेक्ट है। चांद बेल की ये डिजाइन काफी सिंपल है, इसमें फूल, डिजाइन और पत्तियों के साथ-साथ चांद भी बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें: Finger Mehndi Design: हथेली ही नहीं अब मेहंदी के इन डिजाइन से उंगलियां भी लगेंगी खूबसूरत
चांद मेहंदी डिजाइन फॉर फ्रंट हैंड
खूबसूरत, फूल और बेल में बनी मेहंदी की ये डिजाइन ईद और रमजान में हथेलियों पर लगवाने के लिए परफेक्ट है। यह डिजाइन काफी आसानी से बन जाएगी और हथेलियों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक दम सही है। यदि आपको रमजान या ईद के अवसर पर अपनी हथेली में मिनिमल डिजाइन लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस डिजाइन को जरूर बनवाएं।
हैवी चांद बेल मेहंदी डिजाइन
सिंपल और मिनिमल डिजाइन (मिनिमल मेहंदी डिजाइन) के अलावा आप रमजान में हैवी भरा हुआ डिजाइन लगाने के सोच रहे हैं, तो इस डिजाइन को बना सकते हैं। हाथ, हथेली और उंगलियों में बनी चांद, सितारे और फूल की ये डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को इतना बढ़ा देंगे कि हर कोई आपकी मेहंदी की तारीफ करेगा।
लंबी हथेलियों के लिए चांद बेल मेहंदी डिजाइन
अपनी लंबी हथेलियों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस डिजाइन को अपने हाथों के बैक साइड पर जरूर लगवाएं। ये डिजाइन दिखने में भले ही सिंपल है, लेकिन रचने के बाद यह हथेली की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देती है। आप इस डिजाइन को बनाने के लिए हथेली के बैक साइड में फूल बनाएं और उसी के साइड-साइड में चांद बनाएं। इसके अलावा उंगलियों पर भी चांद और फूल बनाकर डिजाइन को कंप्लीट करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram-arabic._mehendi, stylishmehndidesign
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों