Scars On Face: चेहरे के भद्दे दाग-धब्‍बों को दूर करेंगे ये 7 आसान घरेलू नुस्‍खे

चेहरे पर अगर बहुत ज्‍यादा दाग-धब्‍बे हो रहे हैं और इस वजह से आपका चेहरा खराब नजर आ रहा है, तो आपको भी आर्टिकल में बताए गए नुस्‍खों का प्रयोग करके देखना चाहिए। 

tips to treat uneven skin pictures

चेहरे पर यदि कोई दाग-धब्‍बा हो जाए तो खूबसूरती प्रभावित होती है और हम महिलाएं ऐसा कभी भी अपने चेहरे की सुंदरता से समझौता करना नहीं चाहेंगी। ऐसे में कई बार चेहरे पर जले, कटे या फिर पिंपल के निशान होने पर लोग हमें टोकना शुरू कर देते हैं और यह बहुत ही खराब स्थिति होती है।

जाहिर है, दाग-धब्‍बों को दूर करने के लिए हम ढेरों नुस्‍खे अपनाते हैं, मगर आज जो घरेलू नुस्‍खे हम आपको बताने जा रहे हैं, वह सेफ भी हैं और बहुत आसान एवं असरदार भी हैं। तो अगर आपके चेहरे पर भी मुंहासे के दाग-धब्‍बे हैं, तो उन्‍हें दूर करने के लिए आप भी नीचे बताए गए नुस्‍खों को अपना कर देखें।

ayurvedic treatment of dark spots on face by expert

पपीते का प्रयोग करें

1 छोटा चम्‍मच पपीते में 5 ड्रॉप्‍स नींबू के रस की मिलाएं और फिर इस मिश्रण को आप चेहरे पर लगाएं। लाइट मसाज करें और 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। हफ्ते में कम से कम 2 बार इस घरेलू नुस्‍खे को अपनाएं, आपको बहुत जल्‍द अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

शहद और दूध

शहद और दूध दोनों में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप दोनों के मिश्रण को चेहरे पर नियमित रूप से लगाएं। चेहरा डीप मॉइश्‍चराइज भी होगा और चेहरे के भद्दे दाग-धब्‍बे भी दूर हो जाएंगे।

मसूर की दाल

मसूर की दाल को पानी में भिगो कर पीस लें और इसके लेप में बेसन मिक्‍स करें। अब इस मिश्रण का प्रयोग उबटन की तरह करें। इसके बाद आप इसे धीरे से चेहरे से रिमूव कर लें। आपको हफ्ते में ऐसा 2 बार करना है। इससे भी आपको बहुत लाभ होगा।

नारियल का तेल

नारियल के तेल में 5 ड्रॉप्‍स नींबू का रस मिक्‍स करें और जहां दाग-धब्‍बे हैं, वहीं हल्‍की मसाज करें। ऐसा नियमित करने पर आपको बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स मिलेंगे।

treatment of dark spots

संतरे के छिलके का इस्‍तेमा करें

संतरे में विटामिन-सी होता है। आप इसके छिलके को फेंके नहीं बल्कि आप इसे सुखा लें और फिर उसका पाउडर बना लें। इसके बाद आप इस पाउडर में दूध मिक्‍स करें और लेप तैयार कर लें। इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ें। इससे भी आपको फायदे मिलेंगे

दही और ओट्स

दही और ओट्स में एक्‍सफालिएटिंग पावर होती है और अगर दोनों को मिक्‍स करके आप चेहरे को स्‍क्रब करती हैं तो त्‍वचा पर चढ़ी डेडस्किन की परत निकल जाती है।

इसे जरूर पढ़ें-पिंपल्स के निशान को हटाने के लिए एलोवेरा जेल आएगा काम

ayurvedic treatment of dark spots

दही और बेसन

दही और बेसन का लेप चेहरे पर लगाएं और त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करें। कुछ देर बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार करें आपको निश्चित ही फायदा होगा।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्‍खों को अपनी त्‍वचा के आधार पर ही आजमा कर देंखे। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले आपको स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP