फिलहाल Amazon पर सेल चल रही है और उसमें न जाने कितने प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। तो जब हमारी बचत हो सकती है तो क्यों न इस मौके का फायदा उठाया जाए। त्योहारों के सीजन में अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप किट बेस्ट प्रोडक्ट्स से भर जाए तो इस समय काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आज बात करते हैं मेकअप के उस सामान की जिसे अपने किट में रखना काफी जरूरी है जिससे आप आसानी से चंद मिनटों में तैयार हो सकती हैं।
Amazon का जो ऑफर चल रहा है उसमें मेकअप प्रोडक्ट्स पर 200 से 2000 रुपए तक कैशबैक लिया जा सकता है। इसमें सबसे पहली कंडीशन तो ये है कि Amazon Pay बैलेंस होना चाहिए। अगर आप अपने वॉलेट से पैसे चुकाती हैं और मेकअप प्रीमीयम ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदती हैं तो 1000 रुपए की शॉपिंग पर 200 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
इसी के साथ, 15 रुपए एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा अगर आप पिक अप प्वाइंट से अपना पार्सल खुद ले लें तो। ये कैशबैक Amazon Pay बैलेंस में ही जाएगा। साथ ही, Amazon Pay UPI से पेमेंट करने पर 100% कैशबैक की सुविधा मिल सकती है, ये सिर्फ एंड्रॉयड एप कस्टमर के लिए ऑफर है। और ये ऑफर सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सोनम, माधुरी, आलिया.. इन बॉलीवुड Divas के रेड लुक हैं नवमी के लिए परफेक्ट
तो चलिए देखते हैं किन प्रोडक्ट्स पर ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है।
मेकअप करते समय सबसे जरूरी होता है कि आपका काजल और लाइनर परफेक्ट हो। ये जरूरी है कि आपके पास हमेशा ऐसा काजल और लाइनर हो जो आसानी से लगाया जा सके और साथ ही साथ लॉन्ग लास्टिंग हो। कम से कम 5-6 घंटों तक उसे कुछ भी न हो। अब ये भले ही सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन यकीनन बजट में ऐसा काजल और लाइनर लिया जा सकता है। अगर आप चाहें तो Plum का काजल+लाइनर ट्राई कर सकती हैं।
ये एक प्रोडक्ट आपकी लाइनर और काजल अलग-अलग लेने की जरूरत खत्म कर देगा। वैसे तो एक काजल 495 रुपए का आता है, लेकिन आप इस डील के जरिए दो काजल 890 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं। यानी दो काजल पर 100 रुपए की छूट।
रेड, पिंक, ब्राउन लिपस्टिक का तो अपना अलग स्वैग होता है, लेकिन न्यूड मेकअप लुक की बात ही कुछ अलग होती है। भारतीय स्किन टोन के हिसाब से बेस्ट न्यूड लिपस्टिक मिल सकती है और ये आपके हर आउटफिट के साथ मैच भी करेगी और साथ ही साथ आपके लिए परफेक्ट लुक भी तैयार करेगी। अब खुद ही सोच लीजिए कि आपके लुक को ये कितना निखार सकती है।
अगर आपको अपने लिप शेड के बारे में थोड़ा कन्फ्यूजन है तो आप Maybelline Creamy Matte Lipstick के दो शोड्स ट्राई कर सकती हैं। ये Divine Wine और Nude Nuance शेड्स हैं। वैसे तो इनकी कीमत 598 रुपए है, लेकिन Amazon डील के साथ ये आपको 419 रुपए में मिल सकती हैं। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
सर्दियां आने वाली हैं और हो सकता है कि आपके पास जो फाउंडेशन हो वो चेहरे को थोड़ा ड्राई कर दे, या फिर ऐसा भी हो सकता है कि अभी परफेक्ट शेड का फाउंडेशन ढूंढना हो। एक अच्छा फाउंडेशन आपके लिए हमेशा सही होता है और वो मेकअप को सिर्फ बेस ही नहीं देता बल्कि चेहरे पर एक ग्लो भी लाता है। ये फाउंडेशन अगर आप चाहें तो Maybelline का फिट मी सीरीज का ले सकती हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें Poreless फॉर्मुला है, यानी अगर आपके चेहरे पर रोमछिद्र बड़े हैं तो ये फाउंडेशन बेस्ट है।
इसी के साथ, इसमें कई सारे शेड्स भी आते हैं। 500 रुपए का ये फाउंडेशन सेल प्राइस पर आपको 349 रुपए का मिल सकता है। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। (नोट: इसमें अपना शेड ध्यान से देख लें।)
अब आप सोचेंगी कि मेकअप की जरूरी चीज़ों में इसका क्या काम, लेकिन इसका बहुत बड़ा काम है। ब्यूटी ब्लेंडर इसलिए जरूरी है क्योंकि ये मेकअप बेस यानी फाउंडेशन, प्राइमर, यहां तक की कंसीलर आदि को लगाने में भी बेस्ट हो सकता है। इसे लोकल क्वालिटी का लिया तो जा सकता है, लेकिन उसका असर ये भी हो सकता है कि जल्दी ही वो खराब हो जाए या फिर वो स्किन में परफेक्ट मेकअप न करे। इसलिए एक अच्छा ब्लेंडर जरूर ले लीजिए। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 1 लिपस्टिक से करें अपना पूरा मेकअप, चेहरे पर आएगा दोगुना ग्लो
अब देखिए सब कुछ हो गया है तो फाइनल टच देना तो बहुत जरूरी है न। इसके लिए आपको कॉम्पैक्ट लेना चाहिए। आप चाहें तो इसे भी Maybelline का ले सकती हैं। पर अगर किसी और कंपनी का ले रही हैं तो ये ध्यान रखिए कि ये उसी शेड का हो जिस शेड का आपने फाउंडेशन लेकर रखा है। लैक्मे का 9to5 कॉम्पैक्ट पाउडर भी काफी अच्छा है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
अब लुक को कम्प्लीट करने के लिए एक बेहतरीन आईशैडो पैलेट ले लिया जाए तो कैसा रहेगा। Amazon Sale पर Maybelline nude पैलेट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट चल रहा है जो लगभग आधे दाम पर आपको मिल जाएगा। फेस्टिव लुक को पूरा करने के लिए अगर गोल्ड न्यूड्स आईशैडो चाहिए तो 900 रुपए का पैलेट आपको 513 रुपए की कीमत में मिल सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।