ब्राइडल मेकअप से जुड़े इन मिथ्स को ना मानें सच

शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए बेहद खास होता है। लेकिन ब्राइडल मेकअप से जुड़े कुछ मिथ्स आपका पूरा लुक बिगाड़ सकते हैं।

 
Myths related to bridal makeup

जब किसी लड़की की शादी होती है तो उसके खास दिन पर हर किसी की निगाहें बस उस पर ही टिकी होती हैं। ऐसे में वह अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है। इसके लिए तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है। ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से लेकर एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट ढूंढने तक हम कई चीजों में अपना समय और पैसा खर्च करती हैं।

चूंकि हम अपने वेडिंग डे पर किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं, इसलिए मेकअप के लिए हजारों रुपये भी खर्च करने के लिए तैयार हो जाती हैं। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि ब्राइडल मेकअप को लेकर हमारे मन में कई तरह के मिथ्स होते हैं। मेकअप किसी भी ब्राइड की खूबसूरती में चार-चांद लगाता है। लेकिन अगर आप कुछ मिथ्स को अपने मन में रखकर मेकअप करवाती हैं तो इससे आपका लुक उतना अच्छा नहीं आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ब्राइडल मेकअप से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में बता रहे हैं-

मिथ 1- ब्राइडल मेकअप हमेशा हैवी होना चाहिए

सच्चाई- ब्राइडल मेकअप से जुड़ा यह एक कॉमन मिथ है। हम सभी यही सोचती हैं कि ब्राइडल मेकअप हैवी होना चाहिए, ताकि हमारा लुक निखरकर आए। जबकि ऐसा जरूरी नहीं है। मेकअप हमेशा इस तरह किया जाना चाहिए कि वह नेचुरल ब्यूटी में निखार लेकर आए। आपको जरूरत से ज्यादा हैवी मेकअप करने की कोई जरूरत नहीं है। मेकअप हमेशा आपके स्टाइल व पर्सनैलिटी को मैच करना चाहिए। इन दिनों तो बॉलीवुड सेलेब्स भी वेडिंग डे पर बेहद लाइट मेकअप ही कर रही हैं।

bridal makeup myths busted

इसे जरूर पढ़ें- शहनाज़ हुसैन के ये ब्राइडल मेकअप टिप्स गर्मियों के लिए हैं परफेक्ट

मिथ 2- ब्राइडल मेकअप वेडिंग आउटफिट से मैचिंग होना चाहिए

सच्चाई- कुछ लड़कियां यह भी सोचती हैं कि ब्राइडल मेकअप वेडिंग आउटफिट से मैचिंग होना चाहिए, जिससे उनका लुक अच्छा लगे। जबकि इसमें भी कोई सच्चाई नहीं है। आपने अपने खास दिन पर किस तरह के लुक के बारे में सोचा है, आप उसे ध्यान में रखते हुए मेकअप कर सकती हैं। हमेशा याद रखें कि ब्राइडल मेकअप ऐसा होना चाहिए, जो आपकी स्किन टोन व ओवर ऑल लुक को कॉम्पलीमेंट करे। कभी भी सिर्फ आउटफिट के कलर को ध्यान में रखकर ही मेकअप ना करें।

myths and bridal makeup

मिथ 3-ब्राइडल मेकअप के लिए प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का होना बेहद जरूरी है

सच्चाई- अगर आप इस मिथ में विश्वास करती हैं तो यकीन मानिए आपकी शादी का बजट गड़बड़ाने वाला है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट आपके लुक को बेहद खास व ब्यूटीफुल बना सकता है। लेकिन इसके लिए आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। आप एक प्रोफेशनल की मदद ले सकती हैं। लेकिन अगर आपको अच्छा मेकअप करना आता है तो आप खुद भी ब्राइडल मेकअप कर सकती हैं। ऐसे में आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अपने वेडिंग डे से पहले अपने ब्राइडल मेकअप लुक की प्रैक्टिस करना ना भूलें।

इसे जरूर पढ़ें- HD से लेकर मिनरल तक, जानें हर स्किन टाइप के लिए अलग तरह के ब्राइडल मेकअप के बारे में

मिथ 4- ब्राइडल मेकअप करते समय बोल्ड लिप कलर नहीं लगाने चाहिए

सच्चाई- ब्राइडल मेकअप करते हुए कभी भी कोई तय नियम नहीं होते हैं। आप अपनी आंखों को अधिक अट्रैक्टिव बना सकती हैं या फिर बोल्ड लिप कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। आप अपने स्टाइल व वेडिंग थीम को ध्यान में रखते हुए मेकअप शेड्स को चुनें। बस इस बात का ध्यान रखें कि वह आपके ओवर ऑल मेकअप लुक को कॉम्पलीमेंट करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP