शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हम सब का सपना होता है कि हम अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दुल्हन की तरह नजर आए । इसके लिए हम अपनी हर चीज का ध्यान बड़ी बखूबी से रखती है। अपनी शादी में सबसे खास दिखने लिए हम सब लोग महीनों भर पहले से दुकानों को एक्सप्लोर करना शुरू कर देते हैं। हम सब की यही चाहत होती है की हम इस दिन सबसे यूनिक और सुंदर नजर आए। हर लड़की किसी एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक को ट्राई करना चाहती है, तो कोई रॉयल लुक में नजर आना चाहती है। इस दिन में सबसे खास दिखने लिए हम अच्छे से अच्छे मेकअप आर्टिस्ट को चुनते है। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप भी ऐसी ही ख्वाहिश रखती हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिन्हें आप ब्राइडल मेकअप पैकेज को चुनते समय जरूर ध्यान रखें।
शादी के करीब दो महीने पहले से ही आप अपना ब्राइडल मेकअप पैकेज चुनकर उसकी बुकिंग करवा लें। कोशिश करें कि शादी के टाइम के लिए इसे ना रखें। इसके आलावा आप यह भी जानकारी ले लें की ब्राइडल पैकेज में क्या-क्या शामिल है। इसके साथ ही मेकअप में यूज होने प्रोडक्ट की भी अच्छे से जानकारी ले लें। शादी के दिन आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो रहे इसके लिए आप होममेड फेस पैक का प्रयोग कर सकती हैं। इसके आलावा आप ब्राइडल स्किन ट्रीटमेंट भी ले सकती हैं।
ब्राइडल मेकअप कई तरह के होते हैं , इसके लिए पार्लर वाले सभी अच्छे ब्राइडल मेकअप का एल्बम बना कर रखते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें की आप जब भी ब्राइडल मेकअप पैकेज की बुकिंग करने जाएं तो एक बार उनके फोटो एल्बम को जरूर देख लें। इसको देखने से आपको आइडिया भी मिल जाएगा। इसके साथ ही आप शादी में मनचाहा लुक भी मिल जाएगा।(स्किन केयर टिप्स)
इसे भी पढ़ें : ड्राई स्किन वाली महिलाएं ड्यूई बेस मेकअप करने के लिए इन टिप्स का रखें ध्यान
ब्राइडल मेकअप चुनते समय आप अपनी हेयरस्टाइल को भी सेलेक्ट कर लें। इससे आपको शादी वाले दिन कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगा। इसके साथ ही आप हेयर स्टाइल का ट्रायल भी ले लें। इससे आपको यह भी पता चल जाएगा की आपके चेहरे पर कोन सी हेयर स्टाइल अच्छी लगेगी।(मेकअप टिप्स)
इसे भी पढ़ें : Makeup Hack : प्राइमर की जगह इस चीज का करें इस्तेमाल, मेकअप रहेगा लॉन्ग-लास्टिंग
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: instagram, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।