अधिकतर लड़कियां बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ब्यूटीफुल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, लेकिन हर लड़की के लिए महंगे व स्टाइलिश कपड़े खरीद पाना संभव नहीं है। हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि आप बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत नहीं दिख सकतीं। हो सकता है कि आपके लिए उनकी तरह डिजाइनर आउटफिट व एसेसरीज कैरी करना शायद संभव ना हो, लेकिन आप उनकी तरह हेयरस्टाइल ट्राई करके अपने लुक को स्पाइस अप कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपने लुक को एन्हॉन्स करने और अलग-अलग लुक कैरी करने के लिए डिफरेंट हेयरस्टाइल्स ट्राई करती हैं। अगर आप सिंपल हेयरस्टाइल्स कैरी करना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के इन हेयरस्टाइल्स को बना सकती हैं। जैकलीन अधिकतर सिंपल हेयरस्टाइल कैरी करना ही पसंद करती हैं, लेकिन फिर भी वह उसमें बेहद ब्यूटीफुल लगती हैं। तो चलिए आज हम आपको जैकलीन के कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने घर पर आसानी से बना पाएंगी-
ट्विस्ट लुक
अगर आप अपने बालों को कुछ ही सेकंड में रेडी करना चाहती हैं तो आप जैकलीन के इस हेयरस्टाइल को देखें। इस लुक में जैकलीन से फ्रंट से बालों को ट्विस्ट करते हुए पीछे पिनअप किया है। वैसे अपने बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए जैकलीन ने ट्विस्टिंग से पहले बालों को लूज कर्ल भी किया है।
इसे भी पढ़ें:अगर खुद को समझती हैं स्टाइलिश, तो जल्दी से बताएं इन कॉमन हेयरस्टाइल्स के नाम
पोनीटेल लुक
यह एक सिंपल हेयरस्टाइल है और कुछ ही सेकंड में बन जाता है। इस लुक में जैकलीन ने भी पोनीटेल लुक रखा है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद सारे बालों को पीछे ले जाकर रबर की मदद से सिक्योर करें। आप चाहें तो फ्रंट से कुछ बाल माथे पर छोड़ सकती हैं।
ओपन हेयर लुक
यह एक ऐसा लुक है, जो पिछले काफी समय से बेहद पसंद किया जा रहा है। जैकलीन ने भी इस लुक में ओपन हेयर लुक ही रखा है। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस आपके हेयर वॉश होने चाहिए। इसके बाद आप स्ट्रेटनर की मदद से हेयस को स्ट्रेट करें।
लो पोनीटेल विद वेव्स
यह भी एक सिंपल लुक है और आप इसे केजुअल से लेकर ऑफिस में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक को क्रिएट करने के लिए पहले आप बालों को कर्लर या स्ट्रेटनर की मदद से वेव्स लुक दें। इसके बाद आप बालों को पीछे की तरफ से थोड़ा नीचे रबर की मदद से सिक्योर करें। आपका हेयरस्टाइल रेडी है।
लो बन लुक
अगर आप हेयर्स में एक स्लीक व एलीगेंट लुक चाहती हैं तो आप जैकलीन के इस हेयरस्टाइल को देखें। इस लुक में जैकलीन से साड़ी कैरी की है, जिसके साथ जैकलीन ने मिडिल पार्टिंग हेयर के साथ लो बन बनाया है। इतना ही नहीं, अपने हेयरस्टाइल को एक एलीगेंट लुक देने के लिए जैकलीन ने हेयर एसेसरीज का भी इस्तेमाल किया है।
इसे भी पढ़ें:मेंहदी की रस्म पर कैसे रखें अपने हेयर स्टाइल को sexy? बता रहीं हैं ये celebs
फ्रेंच बन लुक
यह भी एक बेहद क्लासी हेयरस्टाइल है, जिसे आप किसी भी पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। जैकलीन का यह हेयरस्टाइल उन पर काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप पार्टी में वेस्टर्न वियर पहन रही हैं तो फ्रेंच बन बनाना अच्छा आईडिया हो सकता है।
हाई बन लुक
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे आप घर पर या फिर रिलैक्सिंग मूड में आसानी से बना सकती हैं। इतना ही नहीं, समर्स में अगर आपको अपने बालों को मैनेज करने में परेशानी होती हैं तो भी जैकलीन की तरह हाई बन बना सकती हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों